सर्दी के मौसस मे होठो का फटना , रुखा पड़ जाना, व पपडी जमना आम बात है। अधिकांश लोगो को देखा जाता है की सर्दी के मौसम मे उनके होठो पर पपडी जमने लगती है या होठ फटने लगते है यही वजह है की इससे बचाव के लिए लोग तरह तरह के जतन करते है । लेकिन आज हम आपको इससे बचाव के काफी आसान व किफायती घरेलू उपाय बताने जा रहे है जिसके इस्तेमाल से आप अपने होठो को रुखा पड़ने या उसमे पपड़ी जमने से बचा सकते है। तो आईये जानते है की क्या है वो घरेलू उपाय……..
यदि घरेलू उपायो की बात की जाए तो घी होठो के सर्दी के मौसम मे बचाव हेतु सबसे उपयोगी उपाय माना जा सकता है जिसका इस्तेमाल अत्यंत आसान व उपयोगी है। यदि आप होठो को रुखा पड़ने या फटने से बचाना चाहते है तो उसके लिए आप को रात मे सोने के पहले थोड़ा सा घी होठों पर लगा लेना है । इस उपाय को करने के बाद आप पायेंगे की आप के होठ पहले की तुलना मे काफी बेहतर हो चुके है।
इसके अतिरक्त शहद का उपयोग कर भी आप अपने होठो पर पपड़ी जमने या उसके रुखा पड़ने से बचा सकते है। इसके लिए आपको शहद को अपने होंठों पर लगाना है और कुछ देर के बाद धो लेना है। ऐसा करने से आप अपने होंठों को फटने से बचा सकते है साथ ही अधिक मुलायम बना सकते है।
इन उपायो के अतिरिक्त नारियल का तेल व एलोवेरा जेल का उपयोग भी एक असरदार व आसान उपाय है। जहां एक ओर नारियल तेल सूखे व फटे होंठो को ठीक करने का काम करता है तो वही एलोवेरा का उपयोग होंठो मे होने वाली जलन को कम कर उसके ठंडक प्रदान करने का काम करता है। जिसकी मदद से आप अपने होंठो को सर्दी के मौसस मे होने वाली इन समस्याओ से बचा सकते है।
अत: उपरोक्त उपायो का इस्तेमाल कर होंठो को फटने , रुखा होने उनपर पपड़ी जमने से बचाया जा सकता है आशा करते है ये उपाय आप के लिए फायदेंमंद साबित होगें।