लोकसभा चुनाव 2024JabalpurNational

सुरक्षा को खतरा, एसपीजी ने बदला रूट, मिलौनीगंज की जगह अब कटंगा में रोड शो

PM Modi Jabalpur: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार 7 अप्रैल को जबलपुर आ रहे हैं। उनका यहां बड़ा फुहारा से मिलौनीगंज मार्ग पर पीएम का रोड शो प्रस्तावित था। लेकिन अंतिम समय में सुरक्षा कारणों से उनके रोड शो में बदलाव किया गया है। अब पूर्व निर्धारित रूट की बजाए अब पीएम का रोड शो कटंगा तिराहे से लेकर छोटी लाइन तक होगा।

गुरुवार को पीएम के रोड शो रूट का निरीक्षण करते कैबिनेट मंत्री

रोड शो के दौरान पीएम की सुरक्षा को खतरे की बात सामने आई थी। बताया जा रहा है कि बड़ा फुहारा से मिलोनीगंज तक के रास्ते में कई जगहों पर गलियां बेहद संकरी हैं। ऐसे में पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा को खतरा हो सकता है। इस आशंका का इन पुट मिलते ही सुरक्षा एजेंसियां सक्रिय हो गईं और रोड शो का प्रोग्राम बदल दिया गया। इस बारे में नगर अध्यक्ष प्रभात साहू ने मीडिया को बताया कि अभी तक जो फाइनल हुआ है उसमें प्रधानमंत्री को कटंगा क्रासिंग स्थित शहीद भगत सिंह चौक से छोटी लाइन आना है।

क्रेडिट प्रदेश टुडे जबलपुर 5 अप्रैल 2024 संस्करण

यह भी पढ़ेः इन कारणों से कांग्रेस के काबिल नेता पार्टी से दूर हो रहे हैं

रूट देखने आए मुख्यमंत्री

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कल जबलपुर में आयोजित रोड शो के संदर्भ में मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव का जबलपुर प्रवास हुआ। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री के रोड शो पर कटंगा चौराहे से लेकर छोटी लाईन फाटक तक निरीक्षण किया। उसके बाद मुख्यमंत्री ने भाजपा कार्यालय में प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर एक बैठक भी ली और पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को पूरे जोश के साथ प्रधानमंत्री के रोड शो में शामिल होने और उनका जोरदार स्वागत करने के लिए कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया।

अधिकारियों ने सम्हाला मोर्चा…..

नया रूट निर्धारित होते ही कलेक्टर दीपक सक्सेना, एसपी आदित्य प्रताप सिंह सहित अन्य अधिकारियों ने संबंधित मार्ग का दौरा किया। अधिकारियों ने कटंगा क्रॉसिंग से छोटी लाइन फाटक गोरखपुर तक का भ्रमण सुबह-सुबह ही किया। हालांकि प्रशासनिक अधिकारी इस मार्ग को भी अधिकृत नहीं कह रहे हैं। लेकिन जिस तरह से सुबह से तैयारियां दिखीं, उससे लगा कि अब इसी रूट पर प्रधानमंत्री का रोड शो होगा।

विज्ञापन

जबलपुर में एसपीजी

प्रधानमंत्री के रोड शो को एतिहासिक बनाने के लिये भारतीय जनता पार्टी का प्रदेश नेतृत्व और 3 केबिनेट मंत्रियों ने जबलपुर में डेरा डाल लिया है। शुक्रवार को एसपीजी ने रैली रूट और हेलीपेड पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों के साथ मंथन कर पीएम की सुरक्षा के लिए मजबूत प्लान तैयार किया। जानकारी के मुताबिक सुरक्षा के 3 घेरे बनाए जाएंगे, जिसमें एक घेरा एसपीजी, दूसरा पुलिस और तीसरा पीएसी जवानों का रहेगा। इसके अलावा खुफिया विभाग की टीमों को भी अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए गए हैं।

चप्पे चप्पे पर तैनात होगा पुलिस बल

7 अप्रैल को पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में करीब 80 राजिपत्रत अधिकारी, 150 निरीक्षक, 250 उप निरीक्षक और करीब 2500 पुरुष और महिला कांस्टेबल लगाए जाने की चर्चा है। इसके अलावा 4 कंपनी पीएसी समेत अर्ध सैनिक बल के जवान भी तैनात रहेंगे। प्रस्तावित रैली में आने वाली भीड के मद्देनजर यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए रूट डायवर्ट किया जाएगा। शहरी क्षेत्र में कहीं भी जाम न लगे इसके लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मी और यातायात पुलिस तैनात रहेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली को लेकर एसपीजी आज शाम से ही शहर में डेरा डालकर सुरक्षा व्यवस्था का संपूर्ण जायजा लेगी।

सोर्सः सुरक्षा एजेंसियों के अलर्ट के बाद बदला कार्यक्रम

Back to top button

You cannot copy content of this page