NationalJabalpurलोकसभा चुनाव 2024

प्रधानमंत्री रोड शोः एसपीजी, सीआरपीएफ, आरएएफ कमांडो पहुंचे, 2 हजार जवान तैनात

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जबलपुर आगमन के बीच पूरे जिले में हाई अलर्ट है। जबलपुर की फिजा को नो फ्लाई जोन घोषित कर दिया गया है। वहीं जिले की सभी एंट्री प्वाइंट पर हर आने जाने वाले वाहन की तलाश की जा रही है।  जानकारी के मुताबिक रविवार शाम 6 बजे कटंगा चौराहे से छोटी लाईन फाटक तक प्रधानमंत्री एक रोड शो करेंगे।

रोड शो के दौरान पीएम की सुरक्षा तीन लेयर में होगी। बीच में प्रधानमंत्री का वाहन होगा, जहां कोई नहीं रहेगा। इसके बाद की लेयर में सुरक्षा अधिकारी और फोर्स चलेगी। तीसरे लेयर में  तीसरी लेयर में भाजपा नेता, कार्यकर्ता और आम नागरिक रहेंगे, जो प्रधानमंत्री पर पुष्प वर्षा करेंगे।

विज्ञापन

 1 बजे बंद हो जाएंगे रास्ते……

पीएम की सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर रविवार दोपहर 1 बजे से ही इस कटंगा चौराहे से छोटी लाईन फाटक रोड शो मार्ग में मिलने वाले सभी मार्गों को बंद कर दिया जाएगा। लोगों को मार्ग डायवर्ट होने के कारण कोई परेशानी न हो, इसके लिए ट्रेफिक पुलिस ने एक्शन प्लान तैयार कर वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की सलाह दी है। बताया जा रहा है कि पेंटीनाका, जायसवाल पेट्रोल पंप, यादगार चौक, मंडला क्रासिंग, आर्मी ऑफिसर्स मेस चौराहा, तोप तिराहा, चौथा पुल, भंडारी क्रासिंग, बंदरिया तिराहा, रामपुर चौक, हाथीताल क्रासिंग, दशमेश द्वार, एलआईसी क्रासिंग, ब्लूम चौक और तीन पत्ती चौक से वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा। ट्रेफिक पुलिस ने दोपहर 3 बजे से छोटी लाइन आने वाले ट्रेफिक को त्रिपुरी चौक से होते हुए कछपुरा ब्रिज, एलआईसी तिराहा से छोटीलाइन आने वाले ट्रेफिक को बंदरिया तिराहा की ओर, गुप्तेश्वर शक्तिनगर से ग्रेनेड चौक आने वाले ट्रेफिक को भिटौली कुंड होकर बिलहरी, गोराबाजार, बरेला की ओर डायवर्ट किया गया है। इसी तरह शहर की ओर से आने वाला ट्रेफिक ब्लूम चौक से भंवरताल, रसल तिराहा, नौदरा , तैय्यब अली, पर्यटन तिराहा, एम्पायर से बरेला की ओर डायवर्ट किया गया है।

मध्य प्रदेश शासन में कैबिनेट मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय और श्री राकेश सिंह ने रोड शो मार्ग का निरीक्षण किया।

यह भी पढ़ेंः लालू के खिलाफ मध्य प्रदेश से जारी हुआ अरेस्ट वारेंट

छतों पर तैनात रहेंगे बंदूकधारी जवान……

विशेष विमान से डुमनाविमानतल पहुंचने के बाद पीएम कार से कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे। इस दौरान वे एसपीजी के घेरे में रहेंगे। बिना अनुमति या पास किसी भी व्यक्ति को पीएम या उनके वाहन के नजदीक आने नहीं दिया जाएगा। रोड शो वाले मार्ग पर ऊंचे भवनों की छत पर बूंदकधारी कमांडो तैनात रहेंगे। सुरक्षा के लिए आसपास के जिलें से बुलाई गई पुलिस बल की गई कंपनियां भी तैनात रहेंगी।

क्रेडिटः प्रदेश टुडे जबलपुर संस्करण, शनिवार 06 अप्रैल 2024

Read More: जबलपुर में कटंगा से छोटी लाइन फाटक तक होगा पीएम मोदी का रोड शो, एक घंटे में चलेंगे एक किलोमीटर

नो फ्लाय जोन/ रेड जोन घोषित……….

वीआइपी मूवमेंट के चलते शनिवार देर शाम 4 से सोमवार सुबह तक कई प्रतिबंध लागू किए गए है। पुलिस ने पीएम के प्रवास के समय डुमना विमानताल को नो फ्लाय जोन घोषित किया है। रोड शो के कार्यकम स्थल की 15 किलोमीटर की परिधि को नो फ्लाय एवं रेड जोन बनाया गया है। यहां पर ड्रोन, बलून उड़ाने पर रोक रहेगी।

Back to top button

You cannot copy content of this page