JabalpurNews

घंटाघर पर अज्ञात व्यक्ति की मौत: गरीब नवाज कमेटी के इनायत अली ने निभाई इंसानियत की ड्यूटी

जबलपुर। शहर के घंटाघर मार्केट क्षेत्र में गुरुवार को एक अज्ञात व्यक्ति मृत अवस्था में पाया गया। अचानक हुई इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी। सूचना मिलने पर ओमती पुलिस मौके पर पहुँची, लेकिन मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी। ऐसे में समाजसेवी संगठन गरीब नवाज कमेटी आगे आया और मृतक के अंतिम संस्कार की जिम्मेदारी उठाई।

इनायत अली की अगुवाई में हुआ अंतिम संस्कार

गरीब नवाज कमेटी के प्रमुख सदस्य इनायत अली ने अपने साथियों के साथ मिलकर इस जिम्मेदारी को गंभीरता से निभाया। उन्होंने मौके पर पहुँचकर मृतक की पहचान कराने की भरपूर कोशिश की। आस-पास के भीख मांगने वालों और राहगीरों से पूछताछ कर यह जानने का प्रयास किया गया कि मृतक कौन था और उसके परिजन कौन हो सकते हैं। लेकिन जब कोई जानकारी सामने नहीं आई तो इनायत अली ने स्वयं आगे बढ़कर अंतिम संस्कार की तैयारी की।

तिलवारा घाट पर दी अंतिम विदाई

इनायत अली के नेतृत्व में गरीब नवाज कमेटी के सदस्य रियाज अली, बाबू खान, दीपक निगम, यूसुफ मालगुजार, मोहम्मद करीम और बछु नांकनी ने शव को उठाकर तिलवारा घाट स्थित श्मशान ले जाया। वहां विधिवत अंतिम संस्कार कर उस अज्ञात व्यक्ति को सम्मानजनक विदाई दी गई।

Advertisement

मानवता की मिसाल

इस पूरे घटनाक्रम ने एक बार फिर साबित किया कि गरीब नवाज कमेटी केवल सेवा का नाम नहीं बल्कि मानवता की जीती-जागती तस्वीर है। खासतौर पर इनायत अली ने जिस संवेदनशीलता और जिम्मेदारी के साथ इस कार्य को अंजाम दिया, उसने समाज के सामने इंसानियत की एक अनोखी मिसाल पेश की।

Jabalpur Baz

बाज़ मीडिया जबलपुर डेस्क 'जबलपुर बाज़' आपको जबलपुर से जुडी हर ज़रूरी खबर पहुँचाने के लिए समर्पित है.
Back to top button

You cannot copy content of this page