Indian MuslimNational

डॉ. रईसुद्दीन बने वेलफेयर पार्टी के नये राष्ट्रीय अध्यक्ष, 10 बाद विदा हुये डॉ. इलियास

वेलफेयर पार्टी ऑफ इंडिया की फेडरल जनरल काउंसिल ने हाल ही में नागपुर (महाराष्ट्र) की बैठक में पश्चिम बंगाल के महत्वपूर्ण राजनीतिक और सामाजिक शख्सियत डॉ. रईसुद्दीन बैदिया को पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना। बैठक में 10 साल से पार्टी के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभाल रहे डॉ. सैयद कासिम रसूल इलियास की खिदमत के लिये उनका शुक्रिया भी अदा किया गया।

गौरतलब है कि पार्टी के गठन के तुरंत बाद डॉ. रईसुद्दीन साहब को वेलफेयर पार्टी पश्चिम बंगाल के पहले प्रदेश अध्यक्ष के रूप में चुना गया और वे चार साल तक इस पद पर रहे। इस बीच, उक्त ने २०१२ में जंगीपुर लोकसभा से उपचुनाव भी लड़ा और 42000 वोट हासिल किये.

डॉ. रईसुद्दीन ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के बंगाल से सदस्य भी रहे हैं।

अपने खिताब में पार्टी के पूर्व अध्यक्ष सैयद कासिम रसूल इलियास ने हर मंच पर उनका समर्थन करने के लिए अपने सहयोगियों को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि पार्टी ने जो हासिल किया है उसमें आप सभी की सेवाओं की असाधारण भूमिका है। डॉ. इलियास ने आगे कहा कि हम जिस युग में सांस ले रहे हैं, उसमें राजनीति भ्रष्ट हो गयी है. हमारे समय के राजनेताओं में चार विशेषताएँ बहुत प्रमुख हैं। पार्टी में साम्प्रदायिकता, भ्रष्टाचार, अपराधीकरण और अवसरवादिता आम बात है। हम इस अंधेरे में मूल्यों पर आधारित राजनीति का दीपक जला रहे हैं। वेलफेयर पार्टी ऑफ इंडिया को लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरना होगा।

Advertisement

अपने समापन भाषण में नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. रईसुद्दीन ने प्रतिभागियों को उन पर भरोसा करने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने आगे कहा कि इस दौर में लोग दौलत और शोहरत हासिल करने के लिए राजनीति में आते हैं.

Back to top button

You cannot copy content of this page