JabalpurNews

नौजवान नूरे मोहम्मदी कमेटी ने किया इफ्तार का एहतमाम, हजारों रोजेदारों ने मिलकर की दुआ

जबलपुर के रविंद्रनाथ टैगोर वार्ड स्थित पंचशील ग्राउंड में नौजवान नूरे मोहम्मदी कमेटी की तरफ से शानदार इफ्तार ए आम का अहतिमाम किया गया। इस आयोजन में लगभग दो हजार रोजेदारों ने एक साथ इफ्तार किया और आपसी भाईचारे का संदेश दिया।

कार्यक्रम के दौरान, समाज के सभी वर्गों के लोग एक साथ बैठे और रमजान के इस पाक माह में रोजा खोलते हुए एक-दूसरे के साथ खुशी साझा की। इफ्तार के बाद नमाज ए मगरिब अदा की गई, जहां हाफिज अनीस साहब ने नमाज अदा कराई। नमाज के बाद दुआ की गई कि हिंदुस्तान में अम्नो-आमान कायम रहे और देश खूब तरक्की करे।

हाफिज अनीस साहब ने अपनी दुआ में खासकर मुस्लिम समुदाय, देशवासियों और पूरी दुनिया के लिए शांति और सुख-शांति की दुआ की। नमाज और दुआ के बाद आपने मीडिया से चर्चा करते हुये कहा, “हमारा देश हिंदू-मुस्लिम-ईसाई-सिख सबका है, और हम सबका दायित्व है कि हम इसे एकजुट रखें और भाईचारे को और मजबूत करें। इस रमजान के महीने में हम अपने दिलों में अधिक से अधिक शांति और एकता की भावना लाएं।”

विज्ञापन

कांग्रेस नेता आबिद मंसूरी ने सभी को रोजेदारों का शुक्रिया अदा करते हुये कहा कहा कि इस तरह के अफतार ए आम का पैगाम हमें एकता और भाईचारे को आम करने का पैगाम देता है।

विज्ञापन

Jabalpur Baz

बाज़ मीडिया जबलपुर डेस्क 'जबलपुर बाज़' आपको जबलपुर से जुडी हर ज़रूरी खबर पहुँचाने के लिए समर्पित है.
Back to top button

You cannot copy content of this page