National

कांवड़ यात्रियों की पहली सेवा हम मुसलमान करते : इमरान मसूद

इमरान मसूद का योगी पर हमला

सहारनपुर । यूपी में कांवड़ यात्रा मार्ग पर दुकान और ढाबे मालिक का नाम लिखने के सीएम योगी के आदेश पर कांग्रेस नेता इमरान मसूद ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा की कांवड़ यात्रा शिविरों में हम लोग पहले से सेवा करते आ रहे हैं। उन्होंने कहा, कांवड़ यात्रियों की पोशाकें, हौजरी मुसलमान कारीगर बनाते हैं, मेरठ में कांवड़ को सजाने का काम मुसलमान करते हैं। आप नफरत की बातें करते हैं इससे कोई फायदा नहीं है। कांवड़वालों को इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा। हमें आपस में प्यार-मोहब्बत है, हम आपके एजेंडे से भटकने वाले लोग नहीं है।

इस लेकर सांसद इमरान मसूद ने योगी सरकार पर हमला बोला है। हलाल सर्टिफिकेशन वाले प्रोडक्ट बेचने वालों पर कार्रवाई के आदेश पर उन्होंने कहा कि इसके अलावा कोई एजेंडा नहीं है क्या देश में, इसके अलावा बहुत एजेंडे हैं इस देश में, जिसे हलाल खाना है वह हलाल ही खाएगा उस किसी सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं होती है। सांसद मसूद ने कहा, देखिए सरकार अपनी जिम्मेदारियों से भागने का काम करती है, रोजगार के लिए नौजवान परेशान हैं, उसके लिए आप बात नहीं करते। व्यापारियों की आपने कमर तोड़ दी, उसके ऊपर बात नहीं करते, किसान को फसल की कीमत नहीं मिल रही आप उसकी बात नहीं करते है। उन्होंने कहा, कांवड़ियों के लिए हम हमेशा स्वागत-सम्मान करते हैं, सब जगह शिविरों के अंदर सारे काम मुसलमान करते थे, कोई मुसलमान और हिंदू की नफरत है कहीं।

विज्ञापन

विज्ञापन
Back to top button

You cannot copy content of this page