JabalpurNationalNews

घमापुर हत्याकाण्ड : पहले भाभी के टुकड़े किये, फिर भाई को सड़क पर दौड़ा दौड़ा कर कत्ल किया

जबलपुर। पारिवारिक संपत्ति विवाद ने घमापुर लालमाटी वल्दी कोरी की दफाई क्षेत्र में खौफनाक रूप ले लिया। बुधवार दोपहर छोटे भाई ने बड़े भाई और भाभी की दिनदहाड़े हत्या कर दी। धारदार हथियार से हमला करते हुए आरोपी ने पहले घर में घुसकर भाभी को मौत के घाट उतारा, फिर बड़े भाई को सड़क पर दौड़ाकर वार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

घटनास्थल पर चीख-पुकार और खून के सागर के बीच बच्चे की जान पड़ोसी की सूझबूझ से बच सकी। मां की लहूलुहान हालत और चाचा के हमलावर रूप को देखकर डरे-सहमे बच्चे ने पास के घर में शरण ले ली।

हत्या के बाद पूरे इलाके में सनसनी

दिनदहाड़े हुए इस डबल मर्डर से पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पाकर घमापुर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस के अनुसार, मृतक संजय चौधरी (45) और उनकी पत्नी बबीता की हत्या बबलू चौधरी ने की है, जो वारदात के बाद फरार हो गया।

Advertisement

विवाद की वजह: पारिवारिक संपत्ति

प्राथमिक जांच के अनुसार आरोपी बबलू चौधरी काफी समय से जीजा संजय चौधरी के साथ संपत्ति को लेकर विवाद कर रहा था। आज दोपहर करीब 12 बजे उसने योजनाबद्ध तरीके से दोनों पर धारदार हथियार से हमला कर दिया।

भाभी पर उसने आधा दर्जन से अधिक प्रहार किए, जबकि भाई को घर से बाहर खींचकर दौड़ाते हुए मार डाला।

पुलिस बल तैनात

वारदात के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल बन गया है। किसी अप्रिय घटना को रोकने के लिए थाना प्रभारी प्रतीक्षा मार्को के नेतृत्व में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश तेज कर दी है।

Jabalpur Baz

बाज़ मीडिया जबलपुर डेस्क 'जबलपुर बाज़' आपको जबलपुर से जुडी हर ज़रूरी खबर पहुँचाने के लिए समर्पित है.
Back to top button

You cannot copy content of this page