
समाज में तालीम के मैदान में मुकम्मल तहरीक (Education Movement) बन चुके जेड एच फाउंडेशन (ZH Foundation) का 10 वां टेलेंट सर्च एग्जाम (Talent Search Exam 2025) गोहलपुर स्थित अंजुमन इस्लामिया स्कूल में 2 फरवरी को आयोजित किया गया. जहां आठवीं क्लास के करीब 930 छात्र छात्राओं ने परीक्षा दी.

गौरतलब है कि इन 930 बच्चों में से 150 बच्चों का चयन किया जाएगा. जिसके बाद उन्हें 9 वीं से 12 तक की मुकम्मल हाई क्लास फ्री कोचिंग फाउंडेशन द्वारा दी जाएगी. वहीं तालीम से जुड़े दूसरे जरूरी संसाधन भी बच्चों को जेड एच फाउंडेशन द्वारा उपलब्ध कराए जाएंगे.

10 वें टेलेंट सर्च एग्जाम के लिये फार्म भरने का सिलसिला 20 जनवरी 2025 तक चला. 2 फरवरी को परीक्षा आयोजित की गई. परीक्षा में 50 प्रश्न पूछे गये, जिनमें मैथ्स, साइंस, जनरल नालेज के सवाल शामिल थे. परीक्षा के नतीजे 25 फरवरी तक जारी किये जाएंगे।

गौरतलब है कि खानकाह ए जोबट शरीफ के सज्जादा नशीन हजरत सैय्यद आमिरुल हसन (आमिर दादा) की जेरे कयादत चलने वाली ZH फाऊंडेशन तालीम, सेहत और स्किल डेवलपमेंट के मैदान बीते एक दशक से काम कर रही है. जहां एक तरफ जरूरतमंदों तक बेहतर इलाज पहुंचाने का काम फाउंडेशन करती है, वहीं तालीम के मैदान में लांग टर्म प्लानिंग के साथ फाउंडेशन काम करती है.
टैलेंट सर्च एग्जाम के जरिये हर साल 100 होनहार बच्चे सिलेक्ट किये जाते हैं. यह संख्या इस साल से 150 कर दी गई. सिलेक्टेड बच्चों की मुकम्मल तालीम का इंतेजाम जेड एच फाउंडेशन करती है. जहां पहले 9 और 10 क्लास की हाईक्लास कोचिंग देकर स्टूडेंट्स का बेस मजबूत किया जाता है. वहीं फिर उन बच्चों की करियर काउंसलिंग और करियर गाईडेंस के बाद, जो बच्चा जिस फील्ड में जाना चाहता है, उसे उस मुनासिबत से 11 और 12 की कोचिंग दी जाती है.
