फिलिस्तीन लिखा हैंडबैग लेकर संसद पहुंची प्रिंयका गांधी…

कांग्रेस की महासचिव व वायनाड से सासंद प्रिंयका गांधी को समय समय पर इजरायल-फिलिस्तीन संघर्ष पर मुखर होकर बोलते देखा गया है। जहां उन्होने कई बार मीडिया से चर्चा व अपने भाषणो के माध्यम से गाजा मे जारी इजरायली सैन्य कार्यवाही को गलत व अमानवीय बताते हुए उसका विरोध किया है। इसी क्रम मे सोमवार को एक बार फिर प्रियंका को फिलिस्तीन के प्रति सहानुभुति प्रकट करते देखा गया ।
वायनाड से सासंद प्रियंका गांधी सोमवार को जब सदन पहुंची तो उनके कांधो पर एक अलग ही तरह का बैग देखने को मिला जिसने सबका ध्यान अपनी ओर खीचां। दरअसल सोमवार के दिन प्रिंयका गांधी जिस हैंडबैग के साथ सदन पहुंची थी। उस पर इग्लिश मे पेलेस्टाईन यानी फिलिस्तीन लिखा हुआ था साथ ही फिलिस्तीनी ध्वज से मिलती जुलती आक्रति व कई फिलिस्तीनी प्रतीक भी बने हुए थी। जिसको लेकर अब तरह तरह की चर्चाए शुरु हो चुकी है जहां एक ओर कांग्रेस के नेता इसे पीड़ितो के प्रति सवेंदना व एकजुटता प्रकट करना बता रहे है। तो वही दूसरी ओर भाजपा ने इसे मुस्लिम वोटो के लिए तुष्टीकरण बताया है।
मुस्लिम वोटो के लिए तुष्टीकरण कर रही प्रिंयका- केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल
संसद परिसर मे प्रियंका गांधी व्दारा फिलिस्तीन लिखा बैग लेकर पहुंचने को भाजपा ने तुष्टिकरण बताया है। इस मुद्दे पर भाजपा नेता व केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल ने कहा की प्रियंका केवल मुस्लिम वोटो के तुष्टिकरण के लिए इस तरह का बैग लेकर आई है।

पिछले महीने प्रियंका गांधी और फिलस्तीनी दूतावास प्रमुख की हुई थी मुलाकात।
बताते चले की लगभग सप्ताह भर पूर्व दिल्ली स्थित फिलस्तीनी दूतावास के प्रमुख आबिद अलरजाक अबू जाजर ने भी प्रिंयका गांधी से मुलाकात कर उन्हे केरल के वायनाड से मिली जीत पर मुबारकबाद दी थी। तब दोनो की मुलाकात की फोटो काफी वायरल भी हुई थी। और अब एक बार फिर प्रिंयका का इस तरह का बैग लेकर ससंद पहुंचने की घटना ने राष्ट्रीय व अन्तराष्ट्रीय स्तर पर तरह तरह की चर्चाओ को जन्म दे दिया है।