एडवोकेट फैजान साहब की बेटी बनेंगी एयरोस्पेस इंजीनियर

हाईस्कूल की परीक्षा में 91 प्रतिशत से अधिक अंकों के साथ कामयाब होने वालीं, इकरा जमाल का सपना आसमान में अपनी छाप छोड़ने का है, इकरा का सपना एयरोस्पेस में मैकेनिकल इंजीनियर बनने का है। इकरा की मेहनत से सबको उम्मीद है कि इकरा यह मकाम जरूर हासिल करेंगी। इकरा अपना, परिवार का और समाज का नाम जरूर रौशन करेंगी।

न्यू राम नगर में रहने वाले जनाब एडवोकेट फैजान अंसारी और मोहतरमा हुमा अंसारी की बेटी इकरा माडल हाई स्कूल की छात्रा हैं। इकरा की मेहनत का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उन्हें जो सबसे कम नम्बर मिला है, वो भी 85 है।

दसवीं क्लास में इकरा को 500 में से 457 अंक हासिल हुये हैं। उन्हें मैथ्स में 94, इंग्लिश में 93 हिन्दी 91 , साइंस में 90 सोशल साइंस में 85 मार्क्स मिले हैं। इकरा आईआईटी से एयरोस्पेश से इंजिनियरिंग करने के लिये दिन रात मेहनत कर रही हैं।