Jabalpur

जश्ने ईद मीलादुन्नबी: मदरसा गरीब नवाज में इजलास, तलबा को तकसीम किये गये तोहफे

जबलपुर के अजीजगंज पसियाना स्थित मदरसा गरीब नवाज में जश्ने ईद मीलादुन्नबी (सल्ल) के मौके पर जलसे का अहतिमाम किया गया. जलसे की सदारत मौलाना चांद साहब ने की. वहीं जलसे में कांग्रेस नेता मतीन अंसारी मेहमान ए खास रहे. जलसे में मदरसे के बच्चों की हौसला आफजाई के लिये तोहफे तकसीम किये गये. जलसे में कांग्रेस नेता मतीन अंसारी और समाजसेवी जहूर खान ने मदरसे के सभी बच्चों को स्कूल बैग तोहफे में दिये.

जलसे की सदारत करते हुये मौलाना चांद साहब ने कहा, इंसानियत की फलाह का एक ही रास्ता है, कि मोहसिने इंसानियत हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम के दिखाए रास्ते पर चलें. हुजूर नबी ए करीम सल्ल के दिखाए रास्ते पर चल कर ही दुनिया में अमन और खुशहाली आएगी.

मेहमाने खास मतीन अंसारी ने कहा, ईद मीलादुन्नबी के मुबारक मौके पर हमें यह अहद करना चाहिये की हम अपनी आने वाले जिंदगी हुजूर नबीए करीम सल्लल्लाहो अलैहे वस्सलम के दिखाए रास्ते पर अमल करते हुये गुजारेंगे. अगर हमने ऐसा किया तो हमारी जिंदगी, हमारा घर, हमारा समाज सब कामयाब होगा.

विज्ञापन

जलसे के आगाज तिलावते कुरआन पाक से हुआ. जिसके बाद हमद बारी ताला पढ़ी गई. मदरसे के तलबा ने किरअत, नात ए पाक,  हदीस शरीफ, सीरते सहाबा, इस्लामिक क्विज सहित अलग अलग उनवान पर प्रोग्राम पेश किये. जिसे जलसे में मौजूद उलेमाए किराम और जनप्रतिनिधियों ने दाद ओ तहसीन से नवाजा. जलसे में उलेमाए किराम ने सीरते रसूल सल्ल. पर खिताब किया. जलसा का इख्तिताम सलातो सलाम से हुआ.

Back to top button

You cannot copy content of this page