National

घर पहुंचना शुरु हुये फलस्तीनी कैदी : 90 महिलाएं, बच्चे इजरायली जेल से रिहा’ नम आंखों से आवाम ने किया इस्तकबाल

समझौते के मुताबिक हमास ने इतवार की देर शाम 3 इजरायली कैदियों को रिहा किया. जिनके इजरायल पहुंचने के बाद, इजरायल ने ओफर जेल से 90 फलस्तीनी कैदियों को रिहा किया. जिनमें 69 महिलाएं और 21 बच्चें थे. कैदियों को इजरायली फौज ने इंटरनेशनल रेडक्रास सोसायटी को सौंपा, जिन्हें बसों में फलस्तीन लाया गया. जहां हजारों फलस्तीनियों ने उनका स्वागत किया. कैदियों के अदला बदली के क्रम में अब अगले शनिवार को हमास 7 इजरायली कैदी छोड़ेगा और बदले में इजरायल को 210 फलस्तीनी कैदी रिहा करने होंगे.

फिलिस्तीन पहुंचने पर कैदियों का स्वागत

गौरतलब है कि 7 अक्टूबर 2023 के बाद से इजरायली सेना ने 25,000 से अधिक फिलिस्तीनी नागरिगों को हिरासत में लिया है, जिनमें से करीब 14,300 अकेले फलस्तीन के वेस्टबैंक और यरोसलम के हैं और बाकी गाजा से हैं। इस दौरान इजरायली जेलों में 55 क़ैदी अपनी जान गवां चुके हैं, जिनमें से 35 क़ैदी गाजा से थे। इजरायली अधिकारियों ने इन क़ैदियों के शवों को भी रोक रखा है।

जेल से रिहा हुईं महिला कैदी का स्वागत करते घर वाले

इजरायल का गाजा पर हमला अक्टूबर 2023 में शुरू हुआ था. जिसमें 46,913 फिलिस्तीनी मारे गये.  जिनमें 17,581 बच्चे और 12,048 महिलाएं शामिल हैं। इस हमले में 110,750 से अधिक लोग घायल हुए हैं। वहीं करीब 22 हजार लोग मलबे में दबे हुए हैं या लापता हैं।

कतर, मिस्त्र की मध्यस्थता में बुधवार को सीजफायर समझौता तय हुआ और इतवार सुबह 11.15 बजे (भारतीय समय अनुसार दोपहर 3.00 बजे) लागू हुआ.

गाजा पर फलस्तीनियों का कंट्रोल

संघर्षविराम प्रभावी होते ही इजरायली फौजों के पीछे हटने का सिलसिला शुरू हो गया। गाजा के स्थानीय प्रशासन ने कमान अपने हाथ में ली और गाजा की पुलिस सड़कों पर तैनात कर दी गई। वहीं, फलस्तीन की सरकार ने राहत कार्य और बेघरों को वापस लाने की प्रक्रिया शुरू कर दी।

विज्ञापन

वापसी का सिलसिला शुरु

रफाह में घर लौटने के बाद घर के मलबे में समान ढूंढते बच्चे

संघर्षविराम आधिकारिक तौर पर लागू होने के बाद, पूरे गाजा और फलस्तीन के दूसरे हिस्सों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। लोग सजदा-ए-शुक्र करके, एक-दूसरे को मिठाई बांटकर और गले लगाकर मुबारकबाद दे रहे थे। लोग साउथ गाजा से नार्थ गाजा अपने घरों की तरफ लौट रहे हैं. हालांकी वहां सिर्फ उनके आशियानों मलबे बचे हैं. लेकिन वो खुश हैं कि उन्हें उनकी जमीन वापस मिली है.

 इतवार दोपहर तक जारी रही बमबारी…

संघर्षविराम लागू होने से पहले इतवार सुबह, इजराइली सेना ने गाजा में 19 और फिलिस्तीनी नागरिकों को मार डाला था और 36 अन्य को घायल कर दिया था। वहीं, 7 अक्टूबर, 2023 से अब तक इजराइल ने कम से कम 46,899 फिलिस्तीनी नागरिकों की हत्या की है और 110,725 को घायल किया है।

यह समझौता इजराइल और हमास के बीच संघर्ष के एक महत्वपूर्ण मोड़ के रूप में देखा जा रहा है, हालांकि हालात अभी भी तनावपूर्ण बने हुए हैं।

Back to top button

You cannot copy content of this page