Jabalpur

तिलक वार्ड के बड़ी ओमती छोटी खेरमाई मंदिर क्षेत्र में रोड और नाली के विकास कार्य का शुभारंभ

तिलक वार्ड के अंतर्गत स्थित बड़ी ओमती छोटी खेरमाई मंदिर क्षेत्र में आज एक महत्वपूर्ण विकास कार्य का शुभारंभ किया गया।

उप नेता प्रतिपक्ष और क्षेत्रीय पार्षदशगुफ्ता उस्मानी गुडडू नबी ने  इस क्षेत्र में कुछ समय पहले एक पानी की पाइपलाइन डाली गई थी, जिसके चलते इलाके की सड़कों और नालियों की हालत खस्ता हो गई थी। बरसों से नालियों का निर्माण नहीं हुआ था, जिससे क्षेत्रवासियों को पैदल चलने में और गाड़ियों की आवाजाही में बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था।

गुरुवार को करीब 10 लाख रुपये की लागत से रोड और नाली के विकास कार्य की शुरुआत की गई.  यह कार्य वार्ड की बेटी मिस्टी सोनकर के हाथों शुरु कराया गया।

इस कार्यक्रम में   कृष्ण सोनकर, महफूज खान, माया लोधी, ममता जायसवाल, छाया पांडे, रीता राजपूत, सुनीता राजपूत, आशा राजपूत, अनीता ठाकुर, शनि सोनकर, रोमा लोधी, नरेश सोंधिया, निशा सोंधिया, पुरुषोत्तम सोंधिया, रेखा और अशोक जायसवाल सहित अन्य क्षेत्रीय नागरिकों की उपस्थिति रही।

Advertisement

कार्य के शुभारंभ से क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर दौड़ गई, और उन्होंने इस विकास कार्य के शुरू होने पर अपने आभार और प्रसन्नता का इज़हार किया।  

Shahbaz Rehmani

शहबाज़ रहमानी बाज़ मीडिया कॉर्पोरेशन प्रा. लि. के Founder और CEO हैं। यह एक तेज़ी से बढ़ती डिजिटल न्यूज़ कंपनी है जो मध्य भारत में पत्रकारिता को नया रूप दे रही है। उन्हें रिपोर्टिंग और संपादन का दस साल से ज़्यादा अनुभव है। वे पहले अग्निबाण अख़बार में संपादक रह चुके हैं और फिलहाल एक्सप्रेस मीडिया सर्विस (EMS) में न्यूज़ एडिटर के पद पर कार्यरत हैं। शहबाज़ रहमानी डिजिटल पत्रकारिता में नई सोच और Innovationके लिए जाने जाते हैं। उनका मकसद है कि जबलपुर और आसपास की पत्रकारिता को सच्ची, भरोसेमंद और असरदार बनाकर राष्ट्रीय स्तर तक पहुँचाया जाए। उनके… More »
Back to top button

You cannot copy content of this page