
दुनियाभर मे मची राजनीतिक व आर्थिक उठापटक के बीच सोना एक बार फिर रिकॉर्ड स्तर पर पहुचं गया है । 5 फरवरी 2025 को सोने के दाम आसमांन छूते दिखे जहां मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर अप्रैल वायदा सोना 84,399 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा इसके साथ ही सोने के दाम अपने पिछले सभी रिकॉर्डस को तोड़ते हुए रिकॉर्ड पर पहुचं गए।
दरअसल दुनियाभर मे जारी राजनीतिक व आर्थिक स्थितरता के कारण लोग सोने को एक सुरक्षित निवेश के रुप मे देख रहे है जिस वजह से इसमें निवेश बढ़ने के कारण सोने की कीमतों मे भी तेजी आ रही है। यह तेजी निवेशको के लिए चिंता का विषय है ही साथ ही सोने की बढ़ती कीमतें आमजन के लिए सोने की खरीद को महंगा बना रही है।
वही एक्सपर्टस सोने के दाम मे आए उछाल व बढ़ते निवेश के लिए चीन-अमेरिका मे छिड़ी टैरिफ वार, डॅालर के कमजोर होने, वैश्विक अस्थिरता को बढ़ी वजह मान रहे है । एक्सपर्टस का मानना है की सोना एक सुरक्षित संपत्ति माना जाता है यही वजह है की बढ़ते व्यपारिकत तनाव के कारण सोने की मांग बढ़ रही है इस वजह से इसकी कीमतों मे भी भारी उछाल देखने को मिल रहा है। बताते चले सोने के साथ साथ चांदी के दाम मे भी इजाफा देखा जा रहा है।