साल का पहला हत्या काण्ड: मोहरिया में घर में घुसकर समीर की हत्या

साल का पहला हत्याकाण्ड मुस्लिम बहुल्य मोहरिया क्षेत्र में हुआ, यहां आजाद नगर मोहरिया में एक युवक की घर में घुसकर दो बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. हमला उस वक्त किया गया, जब युवक अपने छत पर जन्मदिन की खुशिया अपने दोस्तों के साथ मना रहा था. घटना की वजह पुरानी रंजिश होना बताया जा रहा है| पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त कट्टा बरामद कर लिया है. जबकि दूसरा आरोपी अभी फरार है|
हनुमानताल थाना प्रभारी धीरज राज ने ईएमएस को बताया कि आजाद नगर मोहरिया निवासी 27 वर्षीय सोनू उर्फ समीर मंसूरी 1 जनवरी की रात 11.45 बजे अपने घर की छत पर अपने दोस्त सतीश गर्ग, मेहताब खान और अन्य लोगों के साथ अपना जन्मदिन मनाकर जैसे ही छत से सीढ़ी के रास्ते नीचे उतरकर पहली मंजिल के बरामदे में आए उसी समय सैफू चंगेज उर्फ सरदार और आरिफ दोनों तेजी से नीचे से सीढ़ी से चढ़ते हुये बरामदे में आए और पुरानी रंजिश पर सोनू उर्फ समीर मंसूरी के साथ गालीगलौज करने लगे|

सैफू चंगेज उर्फ सरदार ने हाथ में लिये कट्टे से सोनू उर्फ समीर पर फायर कर दिया जिससे उसके सीने व पेट पर गोली लग जाने से वह घायल हो गया| कमरे के बरामदे में खड़ी उसकी पत्नी श्रीमती रूखसार बानो आई, जिसे उसके पति ने कमरे के अंदर धकेल दिया और वहीं कमरे के अंदर सोनू गिर गया|
पत्नी रुखसार अपने पति सोनू उर्फ समीर को मेडीकल कॉलेज अस्पताल लेकर पहुंची जहां देर रात लगभग 1 बजे के लगभग सोनू उर्फ समीर मंसूरी की मौत हो गई|

पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट पर धारा 296, 109(1), 3(5) भारतीय न्याय संहिता के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामला जांच में लिया है| वहीं पुलिस ने आरोपी 21 वर्षीय सैफू चंगेज उर्फ सरदार को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से कट्टा जब्त कर लिया है| वहीं दूसरा आरोपी आरिफ फरार है|
बरगी में कुल्हाड़ी मारकर हत्या
नए साल में हत्या की पहली वारदात जहां हनुमानताल में हुई, वहीं दूसरी वारदात बरगी थाना क्षेत्र के देवद्वार सालीवाड़ा में हुई| यहां एक बदमाश ने युवक की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी| हत्या का कारण अभी अज्ञात है| पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है|
बरगी पुलिस थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार देवद्वार सालीवाड़ा निवासी घूर सिंह गत दिवस अपने घर के पीछे था| गत दोपहर लगभग 2.30 बजे सतीराम बरकड़े ने घूर सिंह पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया| जिससे घूर सिंह की मौत हो गई| पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट पर धारा 109 भारतीय न्याया संहिता के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामला जांच में लिया है|