
बीते कई सालों से जेल में बंद जबलपुर के नया मोहल्ला निवासी हाजी अब्दुल रज्जाक के परिवार के चार सदस्यों बेटा, भाई और दो भतीजों को पुलिस ने गत दिवस सिवनी पेंच के एक रिजार्ट में चल रहे शादी समारोह से गिरफ्तार किया. जिसके बाद चारों को न्यायालय में पेश कर 4 दिन की रिमांड पर भेज दिया गया. जहां चारों से पूछताछ जारी है.
गौरतलब है की जबलपुर पुलिस ने सिवनी पुलिस की मदद से सिवनी के एक रिसोर्ट में चल रहे विवाह समारोह के दौरान सरफराज पिता अब्दुल रज्जाक उम्र 45 साल निवासी रिपटा नया मोहल्ला, मोहम्मद महमूद पिता अब्दुल वहीद उम्र 53 साल निवासी रिपटा नया मोहल्ला, अजहर पिता रियाज उम्र 26 साल निवासी रिपटा नया मोहल्ला और मोहम्मद सज्जाद पिता मोहम्मद अब्बास रिपटा नया मोहल्ला ओमती को गिरफ्तार किया है
पुलिस का कहना है गिरफ्तार किये गये लोगों पर अलग अलग थानों में संगीन धाराओं में मामला दर्ज है, सभी लम्बे समय से फरार थे और इनपर 50 हजार से अधिक का इनाम घोषित था. वहीं आरोप यह भी लग रहे हैं की पूरा मामला राजनीती से प्रेरित है. मामले को बड़ा दिखाने के लिये हाजी अब्दुल रज्जाक के परिवार के साथ साथ, उनके भाइयों और उनके बच्चो को भी गलत तरीके से निशाना बनाया जा रहा है.