
जबलपुर 14 जुलाई 2025। यात्रियों की सुविधा और रेलवे सेवाओं में पारदर्शिता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से रेलवे बोर्ड ने आरक्षण चार्ट तैयार करने की प्रक्रिया में अहम बदलाव किया है। जबलपुर मंडल में यह नई व्यवस्था आज रात 12 बजे से लागू हो रही है। इसके तहत अब ट्रेनों का पहला आरक्षण चार्ट उनके प्रस्थान समय से 08 घंटे पूर्व तैयार किया जाएगा।
अब तक यह चार्ट ट्रेन के रवाना होने से 4 घंटे पहले तैयार किया जाता था। नई व्यवस्था के लागू होने से प्रतीक्षा सूची (वेटिंग लिस्ट) और आरएसी (RAC) यात्रियों को अपनी बर्थ की स्थिति पहले ही मालूम चल सकेगी, जिससे उन्हें यात्रा की बेहतर योजना बनाने में मदद मिलेगी।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक डॉ. मधुर वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि नई चार्टिंग प्रणाली यात्रियों की संतुष्टि को ध्यान में रखते हुए तैयार की गई है। इसके तहत:
- जिन ट्रेनों का प्रस्थान सुबह 05:00 बजे से दोपहर 14:00 बजे के बीच है, उनका पहला चार्ट पिछली रात 21:00 बजे तक तैयार कर लिया जाएगा।
- वहीं, जिन ट्रेनों का प्रस्थान दोपहर 14:00 बजे से रात 23:59 बजे तक या रात 00:00 से सुबह 05:00 बजे तक है, उनका पहला चार्ट 8 घंटे पूर्व तैयार किया जाएगा।
डॉ. वर्मा ने स्पष्ट किया कि दूसरे चार्ट (final chart) के तैयार करने की मौजूदा प्रक्रिया में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यह व्यवस्था रिमोट लोकेशन ट्रेनों पर भी समान रूप से लागू होगी, जिससे दूरस्थ स्टेशनों पर भी यात्रियों को लाभ मिलेगा।
उन्होंने कहा कि, “यह परिवर्तन यात्रियों के अनुभव को बेहतर बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है। अब यात्रियों को कन्फर्म टिकट की स्थिति पहले से मालूम होने पर वे वैकल्पिक योजनाएं भी समय पर बना सकेंगे।“
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे इस नई चार्टिंग समय-सारणी को ध्यान में रखें और यात्रा से पहले अपनी बर्थ की स्थिति रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या मोबाइल ऐप पर चेक करें।