
बच्चों की इस्लामी तंजीम CIO (चिल्ड्रन इस्लामिक ऑर्गेनाइजेशन) ने एक बार फिर दिखा दिया कि वतन से मोहब्बत सिर्फ नारे लगाने से नहीं, बल्कि जमीनी काम करने से साबित होती है। 23 जून से 24 जुलाई तक चले इस राष्ट्रव्यापी अभियान में CIO ने देशभर के बच्चों को पेड़ लगाने, पर्यावरण बचाने और जलवायु संकट के खिलाफ खड़े होने का पैगाम दिया ।

जबलपुर में इस मुहिम के तहत बच्चों ने 300 से अधिक पौधे लगाए। ये पौधे मस्जिदों, मदरसों, स्कूलों, पार्कों और घरों में लगाए गए। इसके साथ ही डॉक्टर्स, इंजीनियर्स, टीचर्स, पुलिसकर्मी, समाजसेवी और जनप्रतिनिधियों को भी पौधे तोहफे में दिए गए – ताकि वे भी इस नेक काम में शामिल हों।

इसके अलावा CIO ने एक जागरूकता रैली भी निकाली, जो मोमिनपुरा तलैया से शुरू होकर गोहलपुर चौराहा होते हुए रद्दी चौकी पर समाप्त हुई। इस रैली में बच्चों और युवाओं ने पर्यावरण संरक्षण के नारों और संदेशों के साथ लोगों को जागरूक किया।
Join Baz Media

3 अगस्त, रविवार को गोहलपुर में बच्चों ने एक शानदार कार्यक्रम प्रस्तुत किया, जिसमें नगमें, नजम और नाटकों के माध्यम से पेड़ लगाने और पर्यावरण बचाने का संदेश दिया गया। इस अवसर पर प्रतियोगिता में बच्चों को सम्मानित भी किया गया।
हम 10 लाख पेड़ लगाएंगे…….
CIO की इस मुहिम का मकसद सिर्फ पौधे लगाना नहीं, बल्कि देश भर के बच्चों को पर्यावरण रक्षक बनाना है।
बच्चों ने संकल्प लिया कि 29 जून 2025 तक 10 लाख पौधे लगाकर उनकी देखभाल करेंगे।

CIO की छात्रा समीरा ने कहा:
“बड़े पैमाने पर पेड़ों की कटाई के कारण ग्लोबल वार्मिंग जैसी आपदाएं बढ़ रही हैं। हम बच्चों ने जिम्मेदारी ली है – न केवल औरों को जागरूक करने की, बल्कि खुद भी आगे बढ़कर पेड़ लगाने की।”

अभियान की कोऑर्डिनेटर अस्मा अंजुम ने बताया:
“हर बच्चा अपने पेड़ का नाम रखेगा, उसे दोस्त की तरह पाल-पोस कर बड़ा करेगा। बच्चों को अपने अनुभव चित्र, कविता और शिल्प के ज़रिए दर्ज करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।”
अभियान के नारों ने दिल जीता…
- 🌱 “जब हर बच्चा एक पेड़ लगाएगा, तो एक हरी दुनिया खिल उठेगी!”
- 🍃 “जब एक पत्ता मुस्कुराएगा – हर दिन हरियाली लाएगा!”
- 🌍 “पेड़ लगाओ, पृथ्वी की रक्षा करो – गर्व करो!”
इस कार्यक्रम में शामिल रहे प्रमुख चेहरे:
- हिना फरहान (CIO मध्य प्रदेश सेक्रेटरी), सुल्ताना बानो, आमरा बेगम, उज्मा फरहत, सकीला बानो, नाजिया बानो, आयशा बानो, महमूदा बानो (CIO सदस्य)
- अनामिका कुशवाहा, शिखा जैन (एडवोकेट), प्रियंका प्रजापति, सविता शुक्ला
- गुलाम रसूल साहब (नाज़िम-ए-शहर), पार्षद याकूब अंसारी व सफीक हीरा
- आमिर-ए-मकामी, वकर अहमद, शकील गुड्डू, जान मोहम्मद साहब, मोहम्मद फैज (SBS)
एक नयी पीढ़ी, एक नई उम्मीद CIO की यह पहल दिखाती है कि इस्लामी सोच और राष्ट्रीय जिम्मेदारी साथ-साथ चल सकती है। बच्चों की यह मोहब्बत-ए-वतन की मिसाल हर मुसलमान के लिए प्रेरणा है कि अगर हम आज पेड़ लगाएँगे, तो आने वाली नस्लों को एक बेहतर हिंदुस्तान दे सकेंगे।