Jabalpur

नई बस्ती नसीम साहब की बेटी जीनत  से पूरे समाज को उम्मीदें

जबलपुर। हमारे समाज में कोई भी इसलिये तकलीफ में न रहे कि उसके पास पैसा नहीं था। सबको बेहतर और सस्ता इलाज मिले। यह अरमान हैं कि जीनत नसीम अंसारी के जिन्होंने हायर सेकेण्डरी की परीक्षा में 92 फीसद नम्बर हासिल किये हैं। जीनत एमबीबीएस और फिर एमडी करना चाहती हैं। उनका मानना है कि देश तब तक खुशहाल नहीं हो सकता, जब इलाज सबकी पहुंच में न हो जाए।

जीनत ने बताया कामयाबी की वजह हजरत सैय्यद आमिरुल हसन (आमिर दादा) की दुआएं और उनकी सरपरस्ती में चलने वाली जेडएच फाउंडेशन है। कोचिंग के टीचर सलीम खान सर और नईम खान सर की मेहनत और मार्गदर्शन था कि वो इस मकाम तक पहुंच पाईं।

नई बस्ती गाजी मस्जिद के पीछे रहने वाले जनाब नसीम अहमद साहब और आसिया बानो की बेटी जीनत नसीम अंसारी मालपाणी स्कूल की छात्रा हैं। उन्होंने 12 की कक्षा में 92 फीसद से ज्यादा नम्बर हासिल किये हैं। मां मेहनत की कद्र करने वाली जीनत एमडी डॉक्टर बनना चाहती हैं। जीनत की मेहनत और काबलियत से सबको भरोसा है कि वो ऐसा जरूर कर पाएंगी।

विज्ञापन

हर सब्जेक्ट में किया कमाल

जीनत 12 क्लास में 500 में से 462 नम्बर हासिल किये हैं। वहीं सभी विषय में उन्हें डिस्टिंक्शन मिला है। बायोलाजी में 94 , केमेस्ट्रिी में 92, फिजिक्स में 94, अंग्रजी में 96 और हिन्दी में 89 नम्बर जीनत ने हासिल किये हैं।


Back to top button

You cannot copy content of this page