Advertisement
Advertisement
NationalNews

नैक ग्रेडिंग के नाम पर हुए रिश्वत के खेल का सीबीआई ने किया खुलासा, समिति के चैयरमैन समेत 10 को किया गिरफ्तार …     

   

सीबीआई द्वारा राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद ( नैक निरिक्षण ) समिति के चैयरमैन समेत 10 लोगो को गिरफ्तार किया गया है दरअसल इन सब को रिश्वत लेकर ग्रेडिंग देने के आरोप मे गिरफ्तार किया गया है। बतादें गिरफ्तारी के दौरान सीबीआई ने इनके पास से भारी नगदी मोबाईल व अन्य गैजिट जब्त किए है।

विज्ञापन

सीबीआई ने इस कार्यवाही के दौरान देश के 9 राज्यों के करीब 20 अलग अलग जगहों पर एक साथ छापेमारी की जिसमें करीब 10 लोगो को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किए गए लोगो मे नैक समिति के चैयरमैन समरेन्द्र नाथ साहा, जेएनयू प्रोफेसर राजीव सिजारिया, भारत इंस्टीटयूट ऑफ लॉ के डीन डी. गोपाल समेत राजेश सिंह पवार, मानस कुमार मिश्रा, गायत्री देवराजा, ए, रामकृष्ण के नाम शामिल है।

सीबीआई के अनुसार केएलईएफ के वाइस चासंलर, जीपी सारथी व वाईस प्रेसिडेंट कोनेरु राजा हरीन, हैदराबाद कैंपस के डायरेक्टर ए रामकष्णा आदि ने रिश्वत देकर A++ ग्रेड हासिल करने के प्रयास किए है। बताते चले की सीबीआई ने पूरी कार्यवाही के दौरान 34 लाख नगदी, आधा दर्जन करीब लैपटॉप, 16 के करीब मोबाईल फोन व अन्य सामान बरामद किया है वही मामले पर केस दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।

विज्ञापन

Back to top button

You cannot copy content of this page