Jabalpur

शाहिद साहब की बेटी अफशां पूरे समाज के लिये मिसाल

“मुझे दीन राह पर चलना है। मुझे तालीम के मैदान में बुलंदी हासिल करनी है। फिर मुझे अपने समाज और शहर की खिदमत करना है।”

हड्डी गोदाम के ठक्कर ग्राम में रहने वाले जनाम शाहिद अंसारी और मोहतरमा शबाना अंजुम की बेटी अफशा अंजुम दर्सगाह इस्लामी स्कूल की छात्रा हैं। शाहिद अंसारी साहब अपने बच्चों की बेहतर तालीम और तरबियत के लिये पूरी मेहनत करते हैं। जो पूरे समाज के लिये मिसाल है।

अफशा अंजुम ने दसवीं की परीक्षा में 500 में से 369 अंक हासिल किये हैं। उन्हें उर्दू में 83, सोशल साइंस में 74, हिन्दी में 76, इंग्लिश और मैथ्स में 68 और साइंस में 64 माक्स मिले हैं।

विज्ञापन
Back to top button

You cannot copy content of this page