Jabalpur : अशफाक उल्लाह खां वार्ड के मदरसा अरबिया में बच्चों का हुआ सम्मान

जबलपुर। अशफाक उल्लाह खां वार्ड के मोतीनाला क्षेत्र में स्थित मदरसा अरबिया इस्लामिया में छात्र सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जहां दीनी और दुनियावी तालीम के क्षेत्र में मुम्ताज कामयाबी हासिल करने वाले तलबा (छात्रों) को सम्मान किया गया। कार्यक्रम में समाज सेवी मतीन अंसारी मुख्य अतिथि रहे। वहीं मदरसे मोअल्लिम कारी मोइनुद्दीन सुलेमानी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।

इस दौरान हाफिज गुलाम दस्तगरी साहब मुख्य अतिथि रहे। यहां समाज सेवी मतीन अंसारी की तरफ मदरसे के बच्चों को किताबें और कापियां तोहफे में दी गई। कार्यक्रम का आगज हाफिज गुलाम दस्तगरी साहब के इफ्तिताही कलेमात और समापन कारी मोईनुद्दीन सुलेमानी के इख्तितामी कलेमात और दुआ से हुआ।
मतीन अंसारी ने कहा मदरसे में पढ़ने वाले बच्चे हमारा असल सरमाया हैं। यह बच्चे जहां स्कूल भी जाते हैं और दुनियावी तालीम हासिल करते हैं, वहीं यह बच्चे मदरसे में दीन की तालीम हासिल करते हैं। यहां के बच्चे पूरे समाज के लिये रोल मॉडल हैं। यही बच्चे आने वाले कल में समाज को नई रौशनी देंगे और रास्ता दिखाएंगे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कारी मोर्हनुद्दीन सुलेमानी ने कहा, बुजुर्गाने दीन के बताए रास्तों पर चलकर ही हमारा आज और आने वाला कल रौशन होगा। हम असल कामयाबी तब हो जब हमारे एक हाथ में कुरआन और सुन्नत होगी, उलटे हाथ में साइंस और टैव्नâालाजी होगी। उन्होंने नौजवान पीढ़ी से बुजुर्गाने दीन की जिंदगी को पढ़ने और उनके दिखाए रास्ते पर चलने की अपील की।