Jabalpur

“आसपास के हर वार्ड में पानी, मेरा वार्ड प्यासा क्यूं है..” वार्ड की उपेक्षा से तंग आकर अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल पर बैठे पार्षद

जबलपुर। संजय गांधी वार्ड पार्षद कलीम खान ने नगर निगम पर वार्ड की गंभीर उपेक्षा का आरोप लगाते हुये, बुधवार से अश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरु की है। कलीम का कहना है ‘अब या तो उनके वार्ड के हर घर में पानी पहुंचेगा या वो मंडी मदार टेकरी कब्रस्तान जाएंगे। लेकिन अपने वार्ड को उसका हक दिलाए बिना नहीं रहेंगे।

अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल की शुरुआत करते हुये कलीम खान ने कहा,

“…. मेरे वार्ड से नगर निगम जबलपुर को पता नहीं क्या दुश्मनी है। जो यहाँ बुनियादी जरूरतें भी सालों साल पूरी नहीं की जाती है। 11 साल के संघर्ष के बाद किसी तरह टंकी में पानी आया, लेकिन अब नगर निगम हमारी टंकी को पानी नहीं दे रहा है। जबकी आसपास की सभी टंकियों में पानी पूरा आ रहा है। पाईप लाईन का नाप लेकर छोड़ दिया गया है, 40 प्रतिशत पाईप लाईन का काम आज भी अधूरा है। हमारा वार्ड नर्मदा के किनारे होकर भी नर्मदा के पानी से महरूम है। मैंने नगर निगम सदन से सड़क तक हर कोशिश की है। लेकिन अब हार गया हूं, अब वार्ड के साथ हो रही उपेक्षा नहीं देख पा रहा हूं। इसलिये अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल पर बैठ गया हूं। शायद यही रास्ता मेरे वार्ड को उसका हक दिला दे।”

विज्ञापन

बुधवार को संजय गांधी वार्ड में शुरु हुये इस भूख हड़ताल का समर्थन करने नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष अमरीश मिश्रा अन्य पार्षदों के साथ पहुंचे। यहां उन्होंने कहा कांग्रेस का हर पार्षद, ‘कलीम की लड़ाई में उनके साथ है।’

पार्षद कलीम की मांग और शिकायत…

  • वार्ड में पानी की टंकी चालू हुये 06 माह हो गये, लेकिन आज तक सिर्फ एक टाईम वो भी 03 मीटर पानी भरा जा रहा है। जबकी दोनों टाईम 06 मीटर भरा जाना चाहिये।
  • वार्ड में पाईप लाईन का विस्ताकरण अधूरा है, चार बार पाईप लाईन का नाप करके अधिकारी गये, लेकिन काम शुरु नहीं किया।
  • जो लाईन चालू है वो महीनों से क्षतिग्रस्त है, उसे सुधारा नहीं जा रहा है।
  • दो ट्यूब वेल में मोटर पम्प गिर जाने से दोनो ट्यूब वेल खराब है, हर कोशिश करने के बाद भी निगम उसे नहीं सुधार रहा है।
  • दो टैंकर ड्रायवर छुट्टी पर रहते हैं, एक टैंकर खराब है।
  • चारो तरफ से वार्ड में भीषण जल संकट है

कलीम का कहना है,

विज्ञापन
विज्ञापन

One Comment

Back to top button

You cannot copy content of this page