Advertisement
Jabalpur

छतरपुर पहुंची एसडीपीआई की टीम: इरफानुलहक ने कहा ‘संविधान और न्याय में भरोसा रखने वाले लोग आगे आएं’

सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया मध्य प्रदेश का प्रतिनिधि मंडल छतरपुर पहुंचा। यहां प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट उदय राज मालवीय और प्रदेश उपाध्यक्ष इरफानुलहक अंसारी के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने बुल्डोजर कार्यवाही और मुकदमों में फंसे परिवारों से मुलाकात कर जमीनी स्थिति जानीं। यहां सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया ने कहा वे पीड़ितों के साथ हैं उनकी हर संभव कानूनी मदद के लिये तैयार हैं। प्रतिनिधिमंडल में एडवोकेट मिलिंद वानखेड़े, एडवोकेट रघुवीर खीर, एडवोकेट कैलाश भारती और अरविंद मेहरा शामिल रहे।

एसडीपीआई प्रदेश अध्यक्ष श्री मालवीय ने यहां कहा, पीड़ितों में अब भी डर का माहौल है। लोग दुखी है, पीड़ित डरे हुए हैं। उन्होंने कहा बुल्डोजर न्याय संविधान और कानून व्यवस्था पर कलंक है।

Baz Media WhatsApp Group Join Now
विज्ञापन

प्रदेश उपाध्यक्ष इरफानुलहक अंसारी ने कहा, अब समय आ गया है कि संविधान और न्याय में भरोसा रखने वाले लोग आगे आएं। अमन सलामती खुशहाली को साम्प्रदायिक ताकतों की बुरी नजर से बचाएं। श्री अंसारी ने कहा सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया मध्य प्रदेश और उसका एक एक कार्यकर्ता छतरपुर के हर पीड़ित के साथ खड़ा है।

Back to top button

You cannot copy content of this page