Advertisement
Advertisement
JabalpurMadhya Pradesh

(Indore) इमेजिक एक्सपो के दो दिवसीय फोटो फेयर का भव्य शुभारंभ

दो दिवसीय फोटो फेयर

इमेजिक एक्सपो द्वारा आयोजित दो दिवसीय फोटो फेयर का दीप प्रज्वलन के साथ भव्य शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर मध्य प्रदेश समेत देशभर के विभिन्न शहरों से आए फोटोग्राफी एसोसिएशन के सदस्यों का गरिमामय स्वागत किया गया। फेयर के दौरान एक विशेष फिल्म फेस्टिवल का आयोजन भी किया गया, जिसमें बेस्ट शॉर्ट फिल्म, बेस्ट रील, और बेस्ट शॉर्ट फिल्म श्रेणियों में फोटोग्राफरों को पुरस्कार वितरित किए गए।

कलास्तम्भ फोटोग्राफी एक्जीबिशन

इस फेयर के अंतर्गत पुष्कर सोनी द्वारा आयोजित कलास्तम्भ फोटोग्राफी एक्जीबिशन में वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी में गौरव शर्मा, लैंडस्केप में विजय सिंह चंदेल, और मैक्रो कैटेगरी में मयंक रायकवार को इमेजिक एक्सपो द्वारा फोटोग्राफी संबंधित इक्यूपमेंट्स देकर सम्मानित किया गया।

विज्ञापन

फोटोग्राफी वर्कशॉप और सहभागिता

इस आयोजन में 7000 से अधिक फोटोग्राफरों और सिनेमैटोग्राफरों ने हिस्सा लिया। फोटोग्राफी और सिनेमैटोग्राफी के क्षेत्र में ख्याति प्राप्त मेंटर्स नितिन अरोरा और राजा अवस्थी द्वारा फोटोग्राफी वर्कशॉप का भी आयोजन किया गया, जिसमें प्रतिभागियों को महत्वपूर्ण टिप्स और तकनीकें सिखाई गईं।

आयोजन का सफल संचालन

इस सफल आयोजन का संचालन पियूष छत्री, विवेक आर्य, धीरज वर्मा, और संजय मालवीय के नेतृत्व में किया गया, जिन्होंने इसे एक यादगार और प्रेरणादायक कार्यक्रम बनाया।


फोटोग्राफी के इस भव्य आयोजन ने न सिर्फ उभरते फोटोग्राफरों को प्रेरित किया, बल्कि उन्हें अपनी कला को नए आयाम देने का अवसर भी प्रदान किया।

विज्ञापन

Back to top button

You cannot copy content of this page