
सिहोरा पुलिस ने शातिर अपराधी भूरा अंसारी को एनएसए वारंट जारी होने पर गिरफ्तार कर उसे जबलपुर सेंट्रल जेल भेज दिया।
सिहोरा थाना प्रभारी विपिन बिहारी सिंह ने बताया कि बावली मोहल्ला वार्ड क्रमांक 5 निवासी 25 वर्षीय भूरा अंसारी अपराधी प्रवृत्ति का है। 2016 से अब तक उसके खिलाफ अवैध वसूली, आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट, नकबजनी, जुआ एक्ट, बलवा, घर में घुसकर मारपीट, तोड़फोड़ और जिला बदर के आदेश का उल्लंघन जैसे गंभीर अपराध दर्ज हैं।
पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय के निर्देश पर, पुलिस ने इस मामले का प्रतिवेदन जिला दंडाधिकारी दीपक सक्सेना के समक्ष प्रस्तुत किया। जिला दंडाधिकारी ने राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (एनएसए) के तहत आरोपी का गिरफ्तारी वारंट जारी किया, जिसके बाद भूरा अंसारी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।