जबलपुर में गुंडों के हौसले बुलंद: नशे के लिये पैसा नहीं देने पर शौहर का कत्ल, बीवी गंभीर

जबलपुर. मंगलवार शाम टेढ़ी नीम क्षेत्र निवासी मोहम्मद रौशन अली और उसकी रानी बानों पर क्षेत्र के अपराधिक तत्वों ने जानलेवा हमला किया, जिसमें रौशन की मौत हो गई, वहीं रानी बानो जिंदगी और मौत से लड़ रही है. आरोपियों के नाम मनीष सिध्दार्थ और गौरव बताए जा रहे हैं. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं अन्य की तलाश जारी है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार टेढ़ी नीम पांच पत्थर पहाड़ी के पास रहने वाले मोहम्मद रौशन अली पिता असगर अली पेशे से कबाड़ी हैं. जिनकी उम्र करीब 50 वर्ष है. वे मंगलवार शाम काम करके घर लौटे. यहां क्षेत्र के ही कुछ युवकों ने उन्हें रोका और नशे के लिये पैसों की मांग करने लगे. पैसा देने से मना करने पर गाली गलौच और मारपीट की गई.

जिसके बाद रौशन पर चाकुओं से जान लेवा हमला किया गया. बीच बचाव करने आई पत्नी रानी बानों पर भी चाकू से वार किये गये. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी भाग गये. क्षेत्रीय जनों ने घायलों को विक्टोरिया अस्पताल पहुंचाया, जहां रौशन अली की मौत हो गई. वहीं रानी बी की बिगड़ती हालत को देखते हुये, उन्हें मेडिकल अस्पताल रेफर किया गया. जहां उनका इलाज जारी है. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला पंजीबध्द कर आरोपियों की तलाश में जुटी है. पुलिस के मुताबिक आरोपियों के नाम गौरव और मनीष बताए जा रहे हैं, जिनका पुराना अपराधिक रिकार्ड भी है. पुलिस ने फिलहाल हत्या का मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है.