NationalNews

एक बार फिर महंगाई के आसू रुलाने तैयार प्याज ?

क्या एक बार फिर प्याज लोगो का महंगाई के ऑेसू रुलाने तैयार है ऐसे हम इसलिए कह रहे है क्यो की ये सकेंत पिछले दिनो से लगातार बढ़ते प्याज के दाम खुद दे रहे है । देखा जाए तो पिछले कुछ सप्ताह मे प्याज की कीमतो मे तेजी के साथ बढ़ोत्तरी देखी गई है जिसका सीधा असर आम जनता की जेब और थाली पर पड़ता दिख रहा है। अगर बात राष्ट्रीय स्तर पर प्याज की औसतन कीमतो की की जाए तो इसकी दर लगभग 75-85 रुपये प्रति किलो मानी जा रही है। वही कुछ महानगरो मे तो प्याज की कीमते शतक लगाती देखा जा रही है।

सरकार की तरफ से बार बार ये दावा तो किया जा रहा है की उनकी तरफ से प्याज की आपूर्ति बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे है। केंद्र सरकार व्दारा शासकीय दुकानो पर प्याज 35 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बेचने व स्पेशल ट्रेनो के माध्यम से प्याज का एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुचा कर संतूलन बनाने व आपूर्ति बढ़ाने हेतु कदम उठाए गए है पर इसका कोई खास असर रिटेल कीमतो पर पड़ता नजर नही आ रहा है।

विज्ञापन

प्याज की कीमतो मे आई तेजी की वजह क्या…

प्याज की कीमतो मे एक दम से आई तेजी से लोग परेशान है वाजिब सी बात की प्याज की बढ़ती कीमतो का असर आम जन की थाली पर पड़ेगा प्याज की कीमतो मे बढ़ोत्तरी की एक वजह खरीफ सीजन मे भारी मात्रा मे हुई बारिश को बताया जा रहा है । कहा जा रहा है की ज्यादा बारिश की वजह से फसलो को नुकसान हुआ इसके चलते प्याज की कटाई सही समय पर नही हो पाई देरी सी हुई कटाई की वजह से मंडियों मे आपूर्ति प्रभावित हुई । जिसके चलते प्याज की कीमतो मे ये बढ़त देखने मिल रही है इसके अलावा इस वर्ष प्याज के कम उत्पादन को भी बढ़ती कीमतो से जोड़ कर देखा जा रहा है माना जा रहा है की उत्पादन मे गिरावट की वजह से मांग व आपूर्ति  के बीच मे बड़ा अंतर आया है जिसके परिणाम स्वरुप प्याज की कीमतो मे महंगाई देखी जा रही है।

अब देखना होगा की सरकार की तरफ से जारी कोशिशो के बाद प्याज की कीमतो पर ब्रेक लगता है या फिर ये एक बार फिर प्याज लोगो को महंगाई के ऑंसू रुलाती है ।

Back to top button

You cannot copy content of this page