रिश्वत के रंग में बदरंग हो रही खाकी, जबलपुर मे लोकायुक्त ने आरक्षक को 5 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा….

जबलपुर में लोकायुक्त ने उस वक्त एक पुलिस जवान को धर लिया जिस वक्त वो एक व्यक्ति से 5 हजार रुपये की रिश्वत ले रहा था। लोकायुक्त की टीम ने जवान को रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा जिसके बाद इस कार्यवाही से संबंधित थाने में हड़कंप सा मच गया।
दरअसल यह पूरा मामला शहर के ओमती थाने का है जहां पर आरक्षक पद पर पदस्थ नीतेश शुक्ला को लोकायुक्त ने एक मामले के निपटारे की एवज में 5 हजार रुपये की रिश्चत लेते पकड़ा। इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए लोकायुक्त ने बताया कि अंधेरदेव निवासी शिवम चौरसिया का अपने दोस्त से कंगन गिरवी रखने के एवज में रुपए न मिलने का विवाद चल रहा है। मामले की शिकायत करने कुछ दिन पहले शिवम ओमती थाने गया था। वहां पर उसे आरक्षक नीतेश शुक्ला मिला। थाने में उसकी शिकायत लेने से इंकार कर दिया गया और भगा दिया गया। दूसरे दिन वह फिर से थाने पहुंचा तो उसे आरक्षक ने एसआई शिवगोपाल गुप्ता से मिलवाया।जिसके बाद एसआई गुप्ता और नीतेश ने मामला निपटाने के एवज में शिवम से 25 हजार रुपए की रिश्वत मांगी।
वही इस पूरे मामले में जब शिवम से पैसे की मांग की गई तो उसने इस पूरे मामले की शिकायत लोकायुक्त को करदी जिसके बाद शिवम रिश्वत की पहली किस्त 5 हजार के साथ थानें गया जहां शिवम ने रिश्वत के पैसे आरक्षक को दिए उसी दौरान लोकायुक्त की टीम ने नीतेश को रंगे हाथो पकड़ लिया जिसके बाद उस पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया।
हालंकि मामला दर्ज हो जाने के बाद आरक्षक नीतेश को जमानत मुचलके पर रिहा कर दिया गया है।