Advertisement
JabalpurMadhya PradeshNews

पर्यवारण दिवस के मौके पर दर्सगाह स्कूल में छात्राओं ने किया पौधारोपण, पोस्टर के माध्यम से दिया पर्यावरण सरंक्षण का संदेश…….

पर्यावरण का सरंक्षण हम सबकी जिम्मेदारी है और इसके हम सबकों ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करना चाहिए यह पैगाम दिया। अंसार नगर गोहलपुर स्थित दर्सगाह स्कूल की छात्राओं ने जहां पर्यावरण दिवस के मौके पर स्कूल परिसर के मैदान में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

पौधारोपण के इस कार्यक्रम में स्कूल की सभी छात्राओं ने शिरकत की वही इस अवसर पर स्कूल की छात्राओं ने पोस्टर के माध्यम से पर्यावरण सरंक्षण का संदेश देते हुए कहा की पर्यावरण का सरंक्षण हम सबकी जिम्मेदारी है और इसके लिए हम सबकों ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करना चाहिए।

Baz Media WhatsApp Group Join Now
विज्ञापन

पौधारोपण का यह कार्यक्रम स्कूल की प्राचार्य श्रीमती यासमीन बानों के मार्गदर्शन में संम्पन्न हुआ वही कार्यक्रम को सफल बनानें में श्रीमती नजमुन निशा, साबरा,जावेद,सहर अंजुम, हिरा अंसारी, मुबीन अहमद, मो. शमशाद, हस्सान अहमद आदि का मुख्य योगदान रहा।

Back to top button

You cannot copy content of this page