
Jabalpur Mausam: दो दिन की धूप और साफ मौसम के बाद शनिवार को एक बार फिर जबलपुर में आसमान पर बादलों ने डेरा डाल लिया। दिनभर उमस का माहौल बना रहा और शाम होते-होते हल्की वर्षा ने दस्तक दी, जिससे रात्रि के समय मौसम में हल्की ठंडक महसूस की गई। मौसम विभाग का कहना है कि अगले 24 घंटों के दौरान जिले के कई क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ पानी की बौछारें पड़ सकती हैं।
लो-प्रेशर एरिया का असर, बढ़ सकता है बारिश का दायरा
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में एक नया ‘लो प्रेशर एरिया’ बन रहा है, जिसका असर जबलपुर सहित पूरे महाकोशल क्षेत्र पर पड़ सकता है। हालांकि फिलहाल हल्की वर्षा के ही आसार हैं, लेकिन लो प्रेशर मजबूत हुआ तो आने वाले दिनों में मध्यम गति की बारिश हो सकती है। इससे एक ओर किसानों को राहत मिलेगी, वहीं दूसरी ओर त्योहारी बाजारों पर इसका असर पड़ सकता है।
बारिश के आंकड़े और तापमान का हाल
मौसम कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार,
- बीते 24 घंटे में 0.8 मिमी वर्षा दर्ज की गई है।
- इस मानसून सत्र में अब तक 770.9 मिमी (करीब 30 इंच) वर्षा हो चुकी है, जबकि पिछले साल इसी समय तक 708.2 मिमी ही दर्ज की गई थी।
- अधिकतम तापमान 30.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य के करीब है।
- न्यूनतम तापमान 24.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1 डिग्री कम रहा।
- पश्चिमी हवाएं 4–5 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलती रहीं।
त्योहारी बाजारों में आई रौनक, अब फिर छा सकती है मायूसी
बीते दो दिनों की धूप और मौसम साफ रहने से आमजन ने राहत की सांस ली थी। बाजारों में रक्षाबंधन और स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों को लेकर भीड़ बढ़ी थी। कीचड़ और गंदगी से छुटकारा मिलने के बाद शहरवासियों ने खरीदारी शुरू की थी, लेकिन अब मौसम के फिर बिगड़ने के संकेत से व्यापारी और ग्राहक दोनों चिंतित नजर आ रहे हैं।
मौसम विभाग की चेतावनी
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए पूर्वानुमान जारी करते हुए कहा है कि
- संभाग के अनेक क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है।
- कुछ स्थानों पर बिजली गिरने की संभावना भी जताई गई है, ऐसे में लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।
किसानों के लिए राहत, नागरिकों के लिए चुनौती
जहां एक ओर यह बारिश कृषि कार्यों और खेतों के लिए फायदेमंद मानी जा रही है, वहीं लगातार होने वाली वर्षा से शहरी क्षेत्रों में जलभराव, कीचड़, और ट्रैफिक समस्याएं फिर से सिर उठा सकती हैं।
जबलपुरवासियों के लिए फिलहाल यह जरूरी है कि वे मौसम की अदला-बदली को ध्यान में रखते हुए अपनी दैनिक योजनाएं बनाएं। आने वाले दिनों में वर्षा की तीव्रता बढ़ने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।