Advertisement
JabalpurMadhya PradeshNews

(जबलपुर) मदर टेरेसा नगर में 82 वर्षीय वृद्ध की निर्मम हत्या, घर से दुर्गंध आने पर खुला राज

जबलपुर। माढ़ोताल थाना क्षेत्र के मदर टेरेसा नगर में शनिवार को उस समय सनसनी फैल गई जब एक घर से असहनीय दुर्गंध आने लगी। मोहल्ले वालों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब दरवाजा तोड़ा तो अंदर का नजारा देखकर सभी दंग रह गए। कमरे के भीतर 82 वर्षीय अजीत सिंह का शव पलंग पर पड़ा था, जिसकी हालत बुरी तरह सड़ चुकी थी। जांच में सामने आया कि वृद्ध की हत्या धारदार हथियार और ठोस वस्तु से हमले कर दी गई है।

दुर्गंध से हुआ हत्या का खुलासा

स्थानीय निवासी राजू यादव ने बताया कि बीते दो-तीन दिनों से मृतक अजीत सिंह के घर से लगातार तेज बदबू आ रही थी। जब असहनीय स्थिति बनी तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया तो वृद्ध का शव पलंग पर पड़ा मिला। उनके गले पर धारदार हथियार के वार और सिर-माथे पर किसी ठोस वस्तु से प्रहार के गहरे निशान मिले।

Baz Media WhatsApp Group Join Now
विज्ञापन

हथौड़ी पर मिला खून

पुलिस को मौके की तलाशी के दौरान किचन के रैक पर एक हथौड़ी पड़ी मिली, जिस पर खून के धब्बे लगे हुए थे। आशंका जताई जा रही है कि हत्या इसी हथियार से की गई होगी। शव की स्थिति देखते हुए अनुमान लगाया गया कि हत्या दो से तीन दिन पहले की गई है।

बेटे का मोबाइल बंद

जानकारी के अनुसार, अजीत सिंह अपने बेटे अमरजीत सिंह के साथ रहते थे। घटना के समय अमरजीत घर पर मौजूद नहीं था। पुलिस ने जब उससे संपर्क करने का प्रयास किया तो उसका मोबाइल बंद मिला। फिलहाल पुलिस उसकी तलाश कर रही है ताकि उससे पूछताछ की जा सके।

पुलिस की कार्रवाई

पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। साथ ही अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 103(1), 238 बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
थाना प्रभारी का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक जांच के आधार पर हत्या की गुत्थी सुलझाई जाएगी।

विज्ञापन

मोहल्ले में दहशत का माहौल

हत्या की खबर फैलते ही मदर टेरेसा नगर और आसपास के इलाके में दहशत का माहौल है। वृद्ध अजीत सिंह को शांत और मिलनसार स्वभाव का व्यक्ति बताया जा रहा है। मोहल्लेवासी हैरान हैं कि किसने इतनी निर्ममता से उनकी हत्या की।

Jabalpur Baz

बाज़ मीडिया जबलपुर डेस्क 'जबलपुर बाज़' आपको जबलपुर से जुडी हर ज़रूरी खबर पहुँचाने के लिए समर्पित है.
Back to top button

You cannot copy content of this page