Advertisement
JabalpurNews

जबलपुर में फिल्मी स्टाइल लूट! बेटे को बंधक बनाकर 76 ग्राम सोना ले उड़े बदमाश, वीडियो कॉल पर पिता को दिखाई कनपटी पर पिस्तौल

जबलपुर, (ईएमएस)। शहर में शनिवार को हुई एक सनसनीखेज वारदात ने पुलिस-प्रशासन और व्यापारियों को सकते में डाल दिया। बदमाशों ने सराफा कारोबारी अंकित सोनी को झांसा देकर बरेला बुलाया और कट्टा अड़ाकर बंधक बना लिया। इसके बाद वीडियो कॉलिंग के जरिए उसके पिता राजाराम सोनी को धमकाया और बेटे की कनपटी पर कट्टा तानकर कहा कि जितना सोना है दे दो, वरना बेटे की हत्या कर देंगे। डर के साये में पिता ने घर और दुकान से लगभग 76 ग्राम सोना सौंप दिया, जिसके बाद आरोपी दिनदहाड़े बाजार से फरार हो गए।

घटना का सिलसिला

अंकित सोनी ने पुलिस को बताया कि 18 सितम्बर की दोपहर दो युवक और एक युवती उसकी दुकान पर आए थे। युवकों ने सोना बेचने की बात कही और बताया कि बरेला में और सोना रखा है। बातचीत में फंसकर अंकित उनकी बातों में आ गया और अपनी बाइक से उनके साथ बरेला की ओर रवाना हो गया। रास्ते में बिलहरी के पास युवती उतर गई और अंकित दोनों युवकों के साथ बरेला पहुंचा। वहां पहुंचते ही बदमाशों ने उसे पकड़कर बंधक बना लिया, कट्टा अड़ाया और मारपीट की। इसके बाद वीडियो कॉल के जरिए उसके पिता को धमकाया।

Baz Media WhatsApp Group Join Now
विज्ञापन

दिनदहाड़े सराफा बाजार से सोना लूट

पुलिस जांच में सामने आया कि अंकित को बरेला में बंधक बनाने के बाद दो अन्य बदमाश सराफा क्षेत्र में उसके घर और दुकान पहुंचे। उन्होंने राजाराम सोनी को बताया कि उनका बेटा उनके कब्जे में है। वीडियो कॉल में बेटे की कनपटी पर ताना हुआ कट्टा देखकर वह सहम गए और 76 ग्राम सोना आरोपियों को सौंप दिया। आरोपी सोना लेकर भीड़भाड़ वाले इलाके से बेखौफ फरार हो गए।

पुलिस की तफ्तीश

वारदात की खबर मिलते ही कोतवाली पुलिस हरकत में आई। मोबाइल लोकेशन के आधार पर अंकित को बरेला से घायल अवस्था में बरामद कर जिला अस्पताल भर्ती कराया गया। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। प्रारंभिक जांच में इस वारदात में चार से अधिक लोगों की संलिप्तता सामने आई है। सीसीटीवी फुटेज भी मिले हैं, जिनमें बदमाशों के हुलिए साफ नजर आ रहे हैं। पुलिस ने फुटेज और मोबाइल कॉल डिटेल के आधार पर संदिग्धों की तलाश तेज कर दी है।

व्यापारियों में दहशत

दिनदहाड़े हुई इस संगठित वारदात ने सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। सराफा व्यापारियों में दहशत का माहौल है। व्यापारी नेताओं ने भी पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग की है। वहीं पुलिस अधिकारियों का कहना है कि बदमाशों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा और लूटे गए सोने की बरामदगी होगी।

विज्ञापन

📅 रिपोर्ट: सुनील साहू / मोनिका | 20 सितम्बर 2025 | शाम 6:01

Jabalpur Baz

बाज़ मीडिया जबलपुर डेस्क 'जबलपुर बाज़' आपको जबलपुर से जुडी हर ज़रूरी खबर पहुँचाने के लिए समर्पित है.
Back to top button

You cannot copy content of this page