
जबलपुर। नगर कांग्रेस अध्यक्ष सौरभ शर्मा द्वारा सैयद ताहिर अली को मदन महल ब्लॉक कांग्रेस का प्रभारी बनाए जाने के बाद से पूरे ब्लॉक में उत्साह का माहौल है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं और वरिष्ठ नेताओं ने इस फैसले का गर्मजोशी से स्वागत किया और ताहिर अली को हर संभव सहयोग देने का भरोसा दिलाया।
पहले ही दिन से सक्रिय
प्रभारी नियुक्त होते ही ताहिर अली ने सोमवार को अपना दौरा शुरू कर दिया। उन्होंने सबसे पहले पूर्व मंत्री तरुण भनोट से मुलाकात कर ब्लॉक संगठन की मौजूदा स्थिति, आगामी कार्यक्रम और 25 सितंबर को होने वाली ब्लॉक कांग्रेस बैठक की रूपरेखा साझा की। इसके बाद वे वरिष्ठ कांग्रेस नेता बलवंत गुर्जर, सलिल चौकसे और ब्लॉक अध्यक्ष डिक्की जॉन से मिले और मीटिंग की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की।

नेताओं का समर्थन और सराहना
ताहिर अली की नियुक्ति पर पूर्व मंत्री तरुण भनोट ने कहा, “मैं ताहिर को सालों से जानता हूं। वे एक बेहतरीन नेता और सच्चे कांग्रेस सिपाही हैं। उनका आना ब्लॉक में कांग्रेस को नई मजबूती देगा। मैं उनका हर संभव सहयोग करूंगा।”
बलवंत गुर्जर, सलिल चौकसे और डिक्की जॉन ने भी एक स्वर में कहा कि ताहिर अली के नेतृत्व में ब्लॉक कांग्रेस को नई दिशा और ऊर्जा मिलेगी। उन्होंने भरोसा जताया कि 25 सितंबर की बैठक को ऐतिहासिक बनाने के लिए पूरा ब्लॉक एकजुट होकर काम करेगा।

वार्ड स्तर पर गहरी पकड़
मदन महल ब्लॉक के अंतर्गत पांच वार्ड—मदन महल, वीरेंद्रपुरी, गिरिराज किशोर, गुलाब सिंह और त्रिपुरी—शामिल हैं। ताहिर अली ने पहले ही दिन गिरिराज किशोर वार्ड में पूर्व पार्षद द्वारका मिश्रा से भेंट कर बैठक की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बाकी चारों वार्डों में वे मंगलवार को जाकर कार्यकर्ताओं और स्थानीय नेताओं से मिलेंगे, ताकि 25 तारीख की बैठक में अधिक से अधिक लोगों की उपस्थिति सुनिश्चित हो सके।
संगठनात्मक जिम्मेदारियों पर फोकस
ताहिर अली को जो संगठनात्मक जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं, वे व्यापक हैं। संलग्न पत्र के अनुसार उन्हें
- मंडल और सेक्टर स्तर पर कार्यकारिणी की समीक्षा,
- ब्लॉक के अंतर्गत बूथ कार्यकारिणी को सक्रिय करना,
- वरिष्ठ नेताओं से रायशुमारी कर ब्लॉक अध्यक्ष पद के लिए कम से कम तीन नामों का पैनल तैयार करना,
- तथा “वोट चोर गद्दी छोड़” हस्ताक्षर अभियान को बड़े पैमाने पर सफल बनाना
जैसे अहम कार्य तुरंत पूरे करने हैं।
कांग्रेस में नई ऊर्जा का संचार
ताहिर अली ने अपनी नियुक्ति पर कहा, “मेरा लक्ष्य है कि मदन महल ब्लॉक कांग्रेस को शहर का सबसे मजबूत संगठन बनाया जाए। हर कार्यकर्ता को संगठन का अभिन्न हिस्सा बनाना और जनता के मुद्दों को मजबूती से उठाना हमारी प्राथमिकता होगी।”
उनकी तेज़ शुरुआत और वार्ड-स्तरीय सक्रियता से साफ है कि सैयद ताहिर अली न केवल नई जिम्मेदारी को गंभीरता से निभा रहे हैं, बल्कि युवा नेतृत्व के एक मजबूत चेहरा बनकर उभर रहे हैं। नेताओं और कार्यकर्ताओं का एकमत है कि उनके नेतृत्व में मदन महल ब्लॉक कांग्रेस को नई दिशा और ताकत मिलेगी।