
जबलपुर। कांग्रेस पार्टी के संगठन सृजन अभियान के तहत मदन महल ब्लॉक की महत्वपूर्ण बैठक भनोट हाउस, गोरखपुर में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक प्रभारी सैय्यद ताहिर अली ने की।
बैठक का मुख्य एजेंडा ब्लॉक अध्यक्ष पद के चयन को लेकर रायशुमारी करना था। सैय्यद ताहिर अली ने सभी वरिष्ठ नेताओं, पार्षदों, पूर्व पार्षदों, युवा कांग्रेस और एनएसयूआई के पदाधिकारियों के विचार सुनते हुए लोकतांत्रिक प्रक्रिया का पालन सुनिश्चित किया। उनके नेतृत्व में चर्चा बेहद व्यवस्थित और सकारात्मक माहौल में संपन्न हुई। सभी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने खुलकर अपनी राय रखते हुए संगठन की मजबूती पर विचार-विमर्श किया।

प्रभारी सैय्यद ताहिर अली ने बताया कि ब्लॉक अध्यक्ष पद के लिए तीन नामों का चयन किया जाना है। चर्चा और रायशुमारी के बाद तीनों नामों को लिफाफाबंद कर नगर अध्यक्ष श्री शर्मा को सौंप दिया गया। उन्होंने कहा कि यह प्रक्रिया संगठन को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

बैठक में वक्ताओं ने कहा कि सैय्यद ताहिर अली के नेतृत्व में संगठन सृजन अभियान जमीनी स्तर पर कांग्रेस को मजबूती देगा। ब्लॉक स्तर पर नई टीम का गठन आगामी चुनावों में पार्टी के लिए निर्णायक साबित होगा। मदन महल ब्लॉक के नेताओं ने कहा उन्हें उम्मीद है की ताहिर अली के नेतृत्व में मदन महल ब्लॉक में कांग्रेस मजबूत होगी।

बैठक में प्रमुख लोग उपस्थित रहे
वरिष्ठ नेता बलवंत गुर्जर, पूर्व पार्षद केवल कृष्ण आहूजा, द्वारका मिश्रा, पार्षद लखन प्रजापति, अनुपम जैन, गुड्डू तमसेकवार, नवीन शुक्ला, सुमन जैन, डिक्की जॉन, जागेश्वर लोधी, महिला कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष अनुभा शर्मा, कमल भल्ला, अभिषेक पाठक, मिथुन शिवहरे, प्रतीक चौकसे, श्रेष्ठ ठाकुर, ईश्वर दास सेन, शारिका लोधी, रोशनी ठाकुर, शंकरदयाल शर्मा, संजय चंद्रवंशी, मोहित वंशकार, जितेंद्र कुमार निर्मल, मित्येंद्र राय, पहलाद पूरी गोस्वामी, श्याम सोलंकी, सपना सहगल सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
