
जबलपुर। अधारताल चौराहे पर गुरुवार दोपहर अचानक एक होटल में लगी भीषण आग से हड़कंप मच गया। आसपास के दुकानदार और राहगीर कुछ समझ पाते उससे पहले ही आग ने विकराल रूप ले लिया। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। फायर ब्रिगेड के अमले ने समय रहते मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया, जिसके बाद होटल संचालक और आस-पास के व्यापारियों ने राहत की सांस ली।
मिली जानकारी के अनुसार, अधारताल तिराहे पर स्थित ‘स्वीट्स एंड बेकर्स’ नामक होटल में दोपहर करीब 2 बजे अचानक आग भड़क उठी। बताया जा रहा है कि रसोई के हिस्से में फैले तेल और गैस पाइपलाइन के कारण आग ने तेजी से फैलकर पूरे होटल को अपनी चपेट में ले लिया। कुछ ही मिनटों में धुआं और लपटें आसमान तक पहुंच गईं।
होटल के कर्मचारियों ने तुरंत बाहर निकलकर आसपास के लोगों की मदद से आग बुझाने की कोशिश की, साथ ही फायर ब्रिगेड को सूचना दी। थोड़ी ही देर में दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग को पूरी तरह नियंत्रित कर लिया गया।
हालांकि तब तक होटल में रखा सामान, फर्नीचर, फ्रिज, और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जलकर खाक हो गए। शुरुआती अनुमान के अनुसार, आग से लगभग 7 से 8 लाख रुपए का नुकसान हुआ है।
आसपास के दुकानदारों के मुताबिक, आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ देर के लिए पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। लोगों को डर था कि कहीं आग पास की दुकानों तक न पहुंच जाए। जैसे ही फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया, तब जाकर क्षेत्र में स्थिति सामान्य हुई।
फिलहाल अधारताल थाना पुलिस ने होटल संचालक का बयान दर्ज कर लिया है और आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक अनुमान में शॉर्ट सर्किट या गैस रिसाव को कारण माना जा रहा है।



