Madhya PradeshNationalNews

Road Accident: रेहान अंसारी, सलमान खान और इमरान की दर्दनाक मौत। फैज और शाहिद जिंदगी-मौत से जूझ रहे ।दावत के बाद घूमने निकले दोस्तों की कार खैरा मोड़ पर पलटी।

उमरिया। उमरिया जिले में मंगलवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। कोतवाली थाना क्षेत्र के सिविल लाइन चौकी अंतर्गत ताला मार्ग पर खैरा मोड़ के पास एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में कार सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा रात करीब 1 बजे के आसपास हुआ।

दावत के बाद घूमने निकले थे युवक
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कार में सवार पांचों युवक आपस में दोस्त थे। सभी लोग दावत खाने के बाद घर लौटने के बजाय ताला की ओर घूमने निकल गए थे। इसी दौरान खैरा मोड़ के पास कार चालक का वाहन पर से नियंत्रण हट गया और कार सड़क से करीब 30 मीटर नीचे जा पलटी। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए और ड्राइवर साइड पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

मृतकों और घायलों की पहचान
हादसे में जिन तीन युवकों की मौत हुई है, उनकी पहचान रेहान अंसारी (17 वर्ष), पिता वकील अंसारी, निवासी कैम्प उमरिया; सलमान खान (23 वर्ष), पिता रहमान, निवासी नौरोजाबाद; और इमरान (18 वर्ष), पिता इंतिहान, निवासी बड़ेरी के रूप में हुई है।
वहीं, हादसे में घायल हुए दो युवकों फैज और शाहिद को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।

Advertisement

गाड़ी मिस्त्री का काम सीख रहे थे युवक
बताया जा रहा है कि हादसे का शिकार हुए सभी युवक गाड़ी मिस्त्री का काम सीख रहे थे। एक साथ हुए इस दर्दनाक हादसे से उनके परिवारों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। घटना के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया, वहीं पूरे इलाके में शोक की लहर फैल गई।

पुलिस ने शुरू की जांच
घटना की सूचना मिलते ही सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू की। सिविल लाइन चौकी प्रभारी बृज किशोर गर्ग ने बताया कि हादसे के कारणों का फिलहाल स्पष्ट पता नहीं चल सका है। प्रथम दृष्टया तेज रफ्तार या वाहन पर नियंत्रण खोने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।

हादसे की तस्वीरों ने किया विचलित
घटनास्थल की तस्वीरें सामने आने के बाद हादसे की भयावहता का अंदाजा लगाया जा सकता है। पूरी तरह क्षतिग्रस्त कार और दूर तक बिखरा मलबा इस दर्दनाक दुर्घटना की कहानी बयां कर रहा है।

फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच में जुटी है और हादसे के सही कारणों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।



Jabalpur Baz

बाज़ मीडिया जबलपुर डेस्क 'जबलपुर बाज़' आपको जबलपुर से जुडी हर ज़रूरी खबर पहुँचाने के लिए समर्पित है.
Back to top button

You cannot copy content of this page