दूसरी बार अमेरिकी राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद से ही ट्रप को काफी एक्टिव मोड मे देखा जा रहा है। जहां वह तीखे तेवर देखाते हुए बेबाकी से निर्णय ले रहे है । अमेरिकी सत्ता मे आते ही अमेरिका फर्स्ट की नीति व जन्मसिध्द नागरिकता के अधिकारा को समाप्त कर ट्रंप ने दूसरे देशो के लिए तो मुसीबत खड़ी की ही वही अब ट्रंप ने चीन के खिलाफ भी बड़ा निर्णय लेने के सकेतं दे दिए है।
दरअसल राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद अगले ही दिन डोनाल्ड ट्रंप ने चीन को लेकर कहा की उनकी सरकार चीन पर 10 फीसदी टैरिफ लगाने पर विचार कर रही है जो की 1 फरवरी से अमल मे आ सकता है। ट्रंप ने ‘फेंटानिल’ सप्लाई को टैरिफ लगाने के निर्णय के आधार बताया ।
ट्रंप का कहना है की चीन , मेक्सिको व कनाडा को फेंटानिल भेज रहा है या नही यह तथ्य ही चीन पर टैरिफ लगाने का आधार होगा। बताते चले की फेंटानिल वह नशीला पदार्थ है जो हेरोइन से भी कई गुना ज्यादा नशा पैदा करता है। यही वजह है की ट्रंप सरकार इसको टैरिफ का आधार बना रही है। यदि ट्रंप चीन पर 10 फीसद वाले टैरिफ के निर्णय को 1 फरवरी से प्रभावशाली करते है तो इसका असर अमेरिका-चीन सबंध व बाजार सहित वैश्विक बाजार पर भी पड़ेगा।