Advertisement
JabalpurMadhya PradeshNewsZara Hatke

बकरे की बलि देने जा रहे परिवार की कार नदी मे गिरी, 4 लोगों की मौत, बकरे की बच गई जान….

एमपी के जबलपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला निकल कर सामने आया जहां गुरुवार के दिन एक एसयूवी कार में सवारं परिवार उस वक्त हादसे का शिकार हो गया। जब वह चरगवा थाना क्षेत्र के एक पुल से गुजर रहे थे।

इस कार में कुल 6 लोंग सवार थे साथ ही इनके साथ एक बकरा भी कार में ही मौजूद था। बताया जा रहा है की यह लोंग बकरे की बलि देने जा रहे थे पर उसके पहले ही उनकी कार हादसे का शिकार हो गई जिसमें चार लोंगो की मौके पर ही मौत हो गई पर सबसें चौकाने वाली बात यह रही की इसमें जिस बकरे की बलि दी जाना थी वह सुरक्षित बच गया।

Baz Media WhatsApp Group Join Now
विज्ञापन

प्राप्त जानकारी के अनुसार कार की रफतार काफी ज्यादा थी ऐसे में कार ड्राइवर ने गाड़ी से नियत्रण खो दिया और अनियंत्रित कार पुल की रोलिंग को तोड़ते हुए नदी में जा गिरी जिससे की मौके पर ही चार लोंगो की मौत हो गई तो वही दो अन्य बुरी तरह से घायल हो गए।

वही हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। वही इस पूरे हादसे पर चरंगवा के थाना प्रभारी अभिषेक प्यासी ने बताया की ये हादसा जिला मुख्यालय से लगभग 30-35 किलोमीटर पर शाम करीब 3:30 से 4:00 बजे की आस पास हुआ।इस हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई तो वही अन्य दो बुरी तरह से घायल हो गए। जिन्हे उपचार के लिए जबलपुर मेडीकल में भर्ती कराया गया है जहां उनका उपचार जारी है।

विज्ञापन

Back to top button

You cannot copy content of this page