इजरायल के अंतरार्ष्ट्रीय एयरपोर्ट पर यमन का सटीक मिसाईल हमला : पलटवार की तैयारी में जुटा इजराइल

तेल अवीव। यमन के हूती विद्रोहियों की तरफ से छोड़े गए एक मिसाइल ने रविवार को इजराइल के मुख्य हवाई अड्डे बेन-गुरियन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हडक़ंप मचा दिया। इस हमले के बाद हवाई, सडक़ और रेल यातायात को कुछ समय के लिए रोक दिया गया। इस बीच इजराइल के शीर्ष मंत्री गाजा युद्ध को और तेज करने के फैसले पर वोटिंग करने वाले हैं। मिसाइल गिरने के बाद एयरपोर्ट के पास धुएं का गुबार देखा गया और यात्री डर के मारे इधर-उधर भागते दिखे। मिसाइल एयरपोर्ट के पास एक खाली मैदान में गिरी, जिससे जमीन में बड़ा गड्ढा बन गया। हालांकि, इजराइली एयर डिफेंस सिस्टम ने इसे रोकने की कोशिश की थी। हमले के बाद करीब एक घंटे बाद हवाई और सडक़ यातायात फिर से शुरू हुआ। इस हमले में चार लोग हल्के रूप से घायल हुए हैं।
इजराइल का पलटवार का एलान
इजराइली पुलिस ने कहा कि हमले के बाद सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है। वहीं, इजराइली रक्षा मंत्री इजराइल काट्ज ने चेतावनी दी, जो हमें नुकसान पहुंचाएगा, हम उसे सात गुना ज्यादा नुकसान पहुंचाएंगे। बता दें कि, यमन के हूती विद्रोहियों ने भी वीडियो बयान में इस हमले की जिम्मेदारी ली है। हूती प्रवक्ता ने कहा कि उन्होंने एयरपोर्ट पर एक हाइपरसोनिक बैलिस्टिक मिसाइल दागी थी। हूती विद्रोही अक्तूबर 2023 से गाजा में चल रहे युद्ध के दौरान इजराइल पर हमले कर रहे हैं। हालांकि ज्यादातर मिसाइलें इजराइल ने हवा में ही रोक ली हैं, लेकिन कुछ मिसाइलें नुकसान पहुंचा चुकी हैं।
एयर इंडिया की फ्लाइट अबू धाबी हुई डायवर्ट
इस मिसाइल हमले के कारण एयर इंडिया की फ्लाइट को अबू धाबी की ओर मोड़ दिया गया। जानकारी के मुताबिक, विमान संख्या एआई 139 दिल्ली से इजराइल की राजधानी तेल अवीव जा रहा था। फ्लाइट के तेल अवीव में उतरने से एक घंटे से भी कम समय पहले यह हमला हुआ। जब विमान को अबू धाबी की ओर मोडऩे का फैसला लिया गया, तब वह जॉर्डन के हवाई क्षेत्र में था। वहीं इस घटना के बाद एयर इंडिया आगामी छह मई तक के लिए तेल अवीव के लिए अपनी सभी उड़ानें रद्द कर दी है।