Advertisement
DuniaNewsमिडिल ईस्ट

ईरान में इजरायली हवाई हमले जारी: ईरान के आर्मी चीफ, न्यूक्लियर साईटें तबाह, वैज्ञानिकों की मौत, 11 शहरों पर बमबारी जारी

तेहरान। ईरान और इजरायल के बीच पहले भी छोटी-मोटी झड़पें होती रही हैं, लेकिन शुक्रवार को इजरायल ने जिस पैमाने पर ईरान में हमला किया, उससे पूरी दुनिया हैरान है। जुमे के दिन सुबह करीब 200 इजरायली फायटर्स जेट्स ने ईरान के 11 शहरों को एक साथ निशाना बनाया. इससे पहले के ईरान संभल पाता इजरायल ने देर शाम दोबारा हवाई हमला किया.

इजरायल ने मिसाइलों, ड्रोन और फाइटर जेट से ईरान के परमाणु और सैन्य ठिकानों और सीधे शहरों को निशाना बनाया। इजरायली हमले में ईरान के टॉप सैन्य कमांडर सहित सभी बड़े परमाणु वैज्ञानिक मारे गए। ईरान ने अपनी क्षति की जानकारी देकर इजरायल पर जवाबी कार्रवाई की कसम खाई है।

Baz Media WhatsApp Group Join Now
विज्ञापन

जानकार कह रहे है अब मीडिल ईस्ट वहां पहुंच चुका हैं, जहां से सिर्फ तीसरे विश्व युध्द का रास्ता खुलता है. अब दुनिया की निगाहें ईरान के जवाब पर टिकी हैं.

रिपोर्टों के मुताबिक, इजरायल ने राजधानी तेहरान और इसके आसपास के सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया है। इजरायली हमले में ईरान के प्रमुख परमाणु साइट नतांज को भारी नुकसान पहुंचा है। इसी साइट पर ईरान यूरेनियम संवर्धन का काम कर रहा था इससे परमाणु बम बनाया जा सकता है।

इतना ही नहीं तेहरान के उत्तर-पश्चिम में स्थित तबरीज शहर को भी निशाना बनाया गया है। शहर के न्यूक्लियर रिसर्च सेंटर और दो सैन्य ठिकानों पर हमले हुए हैं।

विज्ञापन

टॉप 6 न्यूक्लियर साइंटिस्ट मारे गये…

रिपोर्ट के मुताबिक, इजरायली हमले में 6 परमाणु वैज्ञानिक मारे गए हैं। मारे गए वैज्ञानिकों के नाम अब्दुलहामिद मिनोचेहर, अहमदरेजा जोलफगारी, सैय्यद अमीरहोसैन फकी, मोत्लाबिजादेह, मोहम्मद मेहदी तेहरांची और फेरेयदौन अब्बासी शामिल है।

आर्मी चीफ, कमांडर्स का कत्ल

इजरायल ने बेहद ही सटीक तरीके से किए गए हमलों में ईरान के एलिट फोर्स ईरानी रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (आईआरजीसी) के प्रमुख मेजर जनरल हुसैन सलामी की एयरस्ट्राइक में हत्या कर दी है। सलामी ईरान के सबसे प्रभावशाली लोगों में शुमार थे, वे ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई के करीबी माने जाते थे। इसके अलावा ईरान के आर्म्ड फोर्सेस के प्रमुख मोहम्मद बघेरी की भी हत्या कर दी है। बघेरी ईरान की सेना के सबसे प्रमुख स्तंभ थे जो सेना के बीच नीतियों को लागू करने और उन्हें मैनेज करने का काम करते थे।

खामनेई की सलाहकार की भी हत्या…

इजरायली हमले में सुप्रीम लीडर खामेनेई के शीर्ष सलाहकार अली शमखानी को भी निशाना बनाया गया। मीडिया रिपोर्ट में शमखानी की मौत की पुष्टि की है।

Back to top button

You cannot copy content of this page