OtherZara Hatke
Trending

Shocking News : सात माह का मासूम हुआ प्रेग्नेंट, डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर निकाला भ्रूण

देहरादून । यहां एक सात महीने के एक बच्चे के पेट में मानव भ्रूण पैदा हो गया। बच्चे का पेट अचानक बढ़ने लगा था, जिसको लेकर उसके परिजन परेशान थे। वहीं जब उन्होंने बच्चे को डॉक्टर को दिखाया तो पता चला कि बच्चे के पेट में भ्रूण है। हालांकि ऑपरेशन करने के बाद बच्चे के पेट से मानव भ्रूण को निकाल दिया गया है। मामले को लेकर चिकित्सकों का कहना है कि इस तरह के मामले को फीटस-इन-फीटू कहा जाता है, जो कई लाख शिशुओं में किसी एक को होता है।

चिकित्सकों का कहना है कि फीटस-इन-फीटू मानव भ्रूण विकास की एक असामान्य घटना है। इसमें भ्रूण विकास के वक्त किसी अनजान कारणों से एक भ्रूण दूसरे भ्रूण के अंदर ही विकसित होने लगता है। इसका पता मां के गर्भ में ही अल्ट्रासाउंड के जरिए लग सकता है। लेकिन अधिकांश मामलों में इसकी जानकारी शिशु के जन्म के बाद ही लगता है।

रिपोर्ट के मुताबिक देहरादून के स्वामी हिमालयन मेडिकल कॉलेज के बाल शल्य चिकित्सक डॉक्टर संतोष सिंह मामले ने जानकारी देते हुए कहा, ‘7 महीने के शिशु का पेट अचानक बढ़ने पर उसके माता-पिता यहां लेकर आए थे। शुरुआती जांच में हमें लगा कि शिशु के पेट में किसी असामान्य गांठ होगा। लेकिन जब एक्स-रे किया गया तो पता चला कि शिशु के पेट में भ्रूण है। जिसकी जानकारी उसके परिजनों को दी गई और फिर ऑपरेशन की तैयारी शुरू की गई। इसके बाद ऑपरेशन के जरिए भ्रूण को बाहर निकाल दिया गया। अब पीड़ित शिशु पूरी तरह से ठीक है।

विज्ञापन

Back to top button

You cannot copy content of this page