Advertisement
CricketSports

चौथे टी-20 मुकाबले में भारत ने 15 रनो से इंग्लैंड का हराया, सीरीज मे बनाई 3-1 की अजय बढ़त….

भारत बनाम इंग्लैंड के पाचं मैचो की टी-20 सिरीज में भारत ने चौथे मुकाबले मे जीत दर्ज कर सीरिज मे 3-1 की अजेय बढ़त बनाते हुए चौथे टी-20 मुकाबले मे 15 रनों से इंग्लैंड की टीम को हराकर रोमांचक मुकाबल जीत लिया। बतादें इस मैच को जीत कर टीम इंडिया लगातार 17वी सीरीज जीतनें का कीर्तिमान स्थापित करेगी।

भारत बनाम इंग्लैंड के पाचं मैचो की टी-20 सिरीज का चौथा मुकाबला शुक्रवार को पुणे मे खेला गया जहां टॉस जीतकर इंग्लैंड नें पहलें गेंदबाजी करने का निर्णय लिया जिसके बाद टीम इडिंया पहले बल्लेबाजी करने मैदान मे उतरी जहां टीम ने 20 ओवर मे 9 विकेट के नुकसान पर 181 रन बनाएं व प्रतिद्वन्दी टीम इंग्लैंड को 182 रनों का लक्ष्य दिया । हालंकि टीम इंडिया की बल्लेबाजी शुरु मे लड़खड़ाती दिखी जहां महज 12 रनो के स्कोर पर टीम ने 3 विकेट खो दिए थे पर बाद मे शिवम दुबे व हार्दिक पाडंया की अर्ध शतकीय पारी ने टीम का स्कोर 181 तक पहुचां दिया जिसके बाद बचा कुचा काम टीम के गेंदबाजो ने पूरा कर टीम इंग्लैंड को शिकस्त दी।

Baz Media WhatsApp Group Join Now
विज्ञापन

वही लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम की शुरुआत काफी शानदार रही जहां सलामी बल्लेबाजों ने बढ़िया शुरुआत की एक पल के लिए लगा की टीम इंग्लैंड आसानी से यह मुकाबला जीत जायेगी पर पावॅरप्ले की अन्तिम गेंद पर रवि विश्नोई ने बेन डकेट का 62 रनो के स्कोर पर अपना पहला शिकार बनाया व डकेट को महज को मात्र 39 रनो के स्कोर पर पवेलियन लौटना पड़ा वही अगले ही ओवर मे अक्षर पटेल ने इंग्लैंड को दूसरा बड़ा झटका दिया जहां उन्होने 65 रन के स्कोर पर सॉल्ट का विकेट लेकर उसे 23 रन के स्कोर पर पवेलियन वापस भेज दिया जिसके बाद मानो मुकाबला पूरा तरह से इंग्लैंड के हाथ से निकल गया और इंग्लैंड की बल्लेबाजी पूरी तरह से लडखड़ा गई और  19.4 ओवर मे पूरी टीम 166 रनो के पर ऑल् आउट हो गई।  इसी के साथ भारत ने इस मुकाबले मे 15 रनो से जीत कर सीरीज में अजय बढ़त बना ली। बतादें भारत व इंग्लैंड का आखिरी टी-20 मुकाबला  रविवार को मुंबई मे खेला जाएगा।

Back to top button

You cannot copy content of this page