देवरिया । यूपी के देवरिया जिले के भलूआ गांव में कक्षा चार के छात्र हिमांशु कुमार की मौत हुई। जिसकी वजह जानकर आप भी हैरान रहे जाएंगे। गांव में इसकी चर्चा है कि छात्र हिमांशु की मौत बकरी के काटने से हुई है, लेकिन परिवार वालों का कहना कुछ और है। परिजनों का कहना है कि छात्र को पीलिया जैसी गंभीर बीमारी हुई थी, जिसके बाद उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी।
दरअसल, भलूआ गांव निवासी छात्र हिमांशु कुमार की अचानक एक माह पहले तबियत खराब हुई। काफी इलाज के बाद भी उसकी हालत दिन प्रतिदिन बिगड़ती जा रही थी, इसके बाद परिजन हिमांशु को मेडिकल कॉलेज गोरखपुर लेकर भागे, जहां उसकी मौत हो गई। बताया जाता हैं कि मृतक के घर पर बकरी पाली हुई है। गांव के एक आवारा कुत्ते ने बकरी को काट लिया। इसके बाद छात्र हिमांशु कुमार उस बकरी को खाना खिलाने गया, तब बकरी ने भी छात्र को काट लिया और उसके बाद उसकी तबीयत खराब होने लगी।
कुछ दिन बाद मृतक छात्र हिमांशु कुमार ने अपनी मां और अपने भाई को भी दांत से काट लिया था, लेकिन उनकी स्थिति अब ठीक है। गांव में चर्चा है कि गांव के पागल कुत्ते ने पहले बकरी को काटा, जिससे रेबीज जैसा इन्फेक्शन बकरी में फैल गया और बकरी ने छात्र को काट लिया, जिससे कुत्ते का रेबीज बकरी के रेबीज के साथ मिलकर उस छात्र के शरीर में पहुंच गया और इंफेक्शन हो गया और वह छात्र मर गया।