Advertisement
Indian Muslim

सांप्रदायिक झड़प के बाद मुस्लिम बहुल इलाके में चला बुलडोजर


मुंबई। महाराष्ट्र में सांप्रदायिक झड़प के बाद ‎चि‎न्हित इलाके में बुलडोजर चलाओ अ‎भियान शुरु कर ‎दिया है। ‎मिली जानकारी के अनुसार सरकार का अवैध इमारतों पर बुलडोजर एक्शन के तहत नगर ‎निगम अ‎भियान चला रहा है। ठाणे जिले के बाद मुंबई में भी नगर निगम ने मुस्लिम बहुल इलाकों में अवैध इमारतें तोड़ दीं। मंगलवार को मीरा भयंदर नगर निगम ने ठाणे जिले के नया नगर में सड़क किनारे बनीं अवैध दुकानें तोड़ दी थीं। एमबीएमसी ने उसी इलाके में तोड़फोड़ की, जहां रविवार रात दो समुदायों के बीच झड़प हुई थी। अब ऐसी ही कार्रवाई मुंबई में भी देखने को मिली है। मी‎डिया रिपोर्ट के मुताबिक, बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने बुधवार को मुंबई के मोहम्मद अली रोड पर लगभग 40 दुकानों से अतिक्रमण हटा दिया। तोड़ी गईं लगभग सभी दुकानों में इब्राहिम मोहम्मद मर्चेंट रोड पर स्थित दुकानें थीं। इसमें कई फेरीवालों के स्टॉल भी शामिल थे। बुधवार के बुलडोजर एक्शन से प्रभावित कुछ प्रमुख व्यावसायिक दुकानों में नूरानी मिल्क सेंटर और सुलेमान उस्मान मिठाईवाला शामिल हैं। बताया जा रहा है कि ये दुकानें 1930 के दशक से यहां बनी हुई हैं।

‎मिली जानकारी के मुताबिक, बीएमसी ने मोहम्मद अली रोड पर ही अतिक्रमण-रोधी अभियान चलाया। लोगों का आरोप है ‎कि किसी अन्य वार्ड में नगर निकाय द्वारा ऐसी कोई कार्रवाई नहीं की गई। मुंबई में कुल 24 प्रशासनिक वार्ड कार्यालय हैं। कुछ वार्ड कार्यालयों ने कहा कि वे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की गहन सफाई वाली पहल पर काम कर रहे हैं। इस पहले सूचना देकर ज्यादातर अवैध विक्रेताओं को हटाया जा रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक, बीएमसी के अतिक्रमण हटाओ विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि सीएम ने गहन सफाई अभियान चलाने का निर्देश दिया है जिसके तहत सभी नगरपालिका वार्डों में अभियान चलाए जा रहे हैं।

Baz Media WhatsApp Group Join Now
विज्ञापन
Back to top button

You cannot copy content of this page