Advertisement
Health

ज्यादा गर्म पानी का सेवन कर सकता है नुकसान…..

आम तौर पर पानी पीना सेहत के लिए फायदेमंद माना जाता है और अगर पानी गुनगुना हो तो इसके अनेको फायदे भी होते है लेकिन आप को जानकर हैरानी होगी की ज्यादा गर्म पानी पीना सेहत के लिए हानिकारक भी सिध्द हो सकता है गर्म पानी का ज्यादा सेवन किडनी समेत अन्य अंदरुनी अंगो पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है। इसके अलावा आपको अंदरुनी जलन व सोने के तरीके पर भी इसका बुरा प्रभाव देखने मिल सकता है।

Baz Media WhatsApp Group Join Now
विज्ञापन

गर्म पानी पीने से जीभ या गले में हो सकती है जलन

गर्म पानी के उपयोग से एक मुख्य परेशानी जीभ या गले का जलना है यही वजह है की माना जाता है की व्यक्ति को हमेशा अधिक तापमान वाला पानी पीने से बचना चाहिए क्योकी अधिक गर्म पानी का सेवन जीभ व गले को जलाने के साथ साथ शरीर के अंदरुनी हिस्सो को भी प्रभावित कर सकता है। इससे व्यक्ति को अंदरुनी जलन का भी खतरा बना रहता है।

हद से ज्यादा गर्म पानी पीन शरीर के लिए नुकसानदायक

विज्ञापन

चाय या कॉफी जैस गर्म तरल को ज्यादातर ज्यादा गर्म तापमान पर उपयोग मे लिया जाता है पर इस बात का ध्यान रखा जाता है की वह ज्यादा गर्म न हो । किसी व्यक्ति को गर्म पानी के फायदे के साथ साथ ये भी ध्यान रखना चाहिए की इसका ज्यादा उपयोग शरीर मे जलन पैदा कर सकता है साथ ही इसका असर व्यक्ति की किडनी तक पर पड़ता है । पानी के ज्यादा व कम गर्म व उसका उपयोग लोगो मे बहस का विषय भी बना रहता है। इस पर एक्सपर्ट की राय ये जरुर है की गर्म पानी ठंडे पानी के मुकाबले अधिक फायदेंमंद है परंतु इसको एक सही तापमान मे इस्तेमाल किया जाना चाहिए ताकि शरीर मे इसका कोई नुकसान न हो बताते चले की पानी का अधिक मात्रा मे गर्म होना शरीर पर इसका नकारात्मक प्रभाव भी डाल सकता है।

Back to top button

You cannot copy content of this page