Advertisement
JabalpurNews

ZH Foundation : 02 फरवरी को होगा टेलेंट सर्च एग्जाम 2025, 20 जनवरी तक भरे जाएंगे फार्म

समाज के काबिल स्टूडेंट्स का चयन कर उन्हें निशुल्क उच्च स्तरीय कोचिंग एवं शिक्षा से जुड़े अन्य संसाधन मुहैया कराने के लिये आयोजित होने वाला, जेडएच फाउंडेशन का टेलेंट सर्च एग्जाम इस बार 02 फरवरी को आयोजित किया जाएगा. एग्जाम में शामिल होने के लिये छात्र 20 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं.

फाउंडेशन से प्राप्त जानकारी के अनुसार, ज़ेड एच फाउंडेशन प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी टेलेंट सर्च एग्ज़ामिनेशन का आयोजन रविवार, 2 फरवरी 2025 को करेगा। यह परीक्षा कक्षा 8वीं और 9वीं में पढ़ाई कर रहे छात्र-छात्राओं के लिए है। इच्छुक छात्र-छात्राएं नीचे दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार आवेदन कर सकते हैं।

Baz Media WhatsApp Group Join Now
विज्ञापन

आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज:

  1. आधार कार्ड की फोटो कॉपी (अपने नाम, स्कूल का नाम, कक्षा और मोबाइल नंबर के साथ)
  2. पिछली कक्षा की मार्कशीट की फोटो कॉपी
  3. 2 पासपोर्ट साइज़ की फोटो
  4. आवेदन पत्र

आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 20 जनवरी 2025

फ़ॉर्म की फ़ीस: 10/- प्रति फॉर्म

This image has an empty alt attribute; its file name is IMG-20240304-WA0010.jpg

आवेदन कहाँ करें:

छात्र-छात्राएं ज़ेड एच फाउंडेशन के दोनों ऑफिस में आवेदन जमा कर सकते हैं:

विज्ञापन
  1. ज़ेड एच फाउंडेशन ऑफिस – मोतीनाला हॉस्पिटल के सामने
  2. ज़ेड एच क्लासेस – संजीवनी हॉस्पिटल मोड़, रद्दी चौकी, जबलपुर

संपर्क जानकारी:

  1. ज़ेड एच क्लासेस
    संजीवनी हॉस्पिटल मोड़, रद्दी चौकी, जबलपुर
    संपर्क करें: खान सर – 9301427735 (शाम 6 बजे से रात 10 बजे तक)
  2. ज़ेड एच फाउंडेशन
    हेड ऑफिस: 1266, मोतीनाला अस्पताल के सामने, जबलपुर म.प्र.
    संपर्क करें: 9301919160 (शाम 7 बजे से रात 11 बजे तक)
    ई-मेल: zhfoundation2015@gmail.com
    Instagram ID: zh_foundation_2015
    Facebook Page: zh_foundation_2015

क्या है जेडएच फाउंडेशन…..

खानकाहे जोबट शरीफ के सज्जादानशीन हजरत आमिरुल हसन (आमिर दादा) की जेरे सरपस्ती काम करने वाली जेडएच फाउंडेशन एक समाज सेवी संस्था है। जो मुख्य रूप से शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम करती है। करीब 10 सालों से यह संस्था जबलपुर और आसपास के जिलों में खिदमत के काम अंजाम दे रही है। यूं तो फाउंडेशन हर शोबे में काम करती है। लेकिन फाउंडेशन के तालीम के क्षेत्र में प्लानिंग के साथ चलते काम की चर्चा आज पूरे मध्य प्रदेश में होती है।

Jabalpur Baz

बाज़ मीडिया जबलपुर डेस्क 'जबलपुर बाज़' आपको जबलपुर से जुडी हर ज़रूरी खबर पहुँचाने के लिए समर्पित है.
Back to top button

You cannot copy content of this page