Advertisement
JabalpurNews

गोहलपुर में गरीब ई रिक्शा चालक मकबूल की उसकी बीवी बच्चे के सामने हत्या

गत रात जबलपुर के गोहलपुर थाना अंतर्गत हुये हत्याकाण्ड ने पुलिस प्रशासन और समाज तीनों पर गंभीर सवाल खड़े किये हैं. यहां एक मेहनतकश आटो चालक को शराब के नशे में धुत दो बुलेट सवारों ने टक्कर मारी, फिर उसकी बीवी बच्चे के सामने सरेराह उसकी हत्या की और फरार हो गये. मृतक की पत्नी की चीखों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा, लोग आए और मकबूल को अस्प्ताल ले गये, लेकिन तबतक उसकी मौत हो चुकी थी. लोगों ने गोहलपुर थाने का घेराव किया. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार वारदात बीती रात करीब 12 बजे की है। मकबूल अहमद अंसारी उर्फ टिंगू अपनी पत्नी का ईलाज करवाकर अस्पताल से वापस लौट रहा था। टिंगू ई-रिक्शा चलाता है। ई – रिक्शा से ही वह अस्पताल से लौट रहा था, तभी अमखेरा खजरी रोड पर स्थित यादव पेट्रोल पम्प के पास बुलेट से उसकी टक्कर हो गई। बाइक सवार दोनों युवक तुरंत उतरे और टिंगू से गाली गलौज करने लगे।

Baz Media WhatsApp Group Join Now
विज्ञापन

टिंगू और उसकी पत्नी बुलेट सवार युवकों को समझाने की कोशिश करने लगे। बात बढ़ती देख टिंगू ने कहा नुकसान दोनों का हुआ है चलकर पुलिस में शिकायत कर देते हैं, वो तय करेंगे गलती किसकी है। इतना सुनते ही बाइक सवार युवकों ने चाकू निकालकर हमला करना शुरू कर दिया और कहा कि “अब पुलिस से जाकर बताना कि तुझे चाकू मारकर जान ले ली है।”

पत्नी को भी दिया धक्का

मृतक की पत्नी ने बताया कि “आरोपी बुलेट में थे उनको मैं नहीं पहचानती टक्कर होने के बाद मेरे पति ने उन्हें खूब समझाया लेकिन वो चाकू निकालकर हमला करने लगे। तब मैंने खूब मिन्नतें भी की लेकिन वो नहीं माने। पति के जमीन में गिरते ही मुझे धक्का देकर चाकू दिखाते हुए दोनों आरोपी फरार हो गए।” पत्नी ने आसपास के लोगों को बुलाकर टिंकू को अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों उसे मृत्यु घोषित कर दिया।

पुलिस जांच में जुटी

शहर के बीचो-बीच हत्या होने के बाद हड़कंप मच गया। गोहलपुर पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास लोगों से पूछताछ की।  पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार.

विज्ञापन

एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि आरोपियों की पहचान अमित चौधरी और सतीश रैकवार के रूप में हुई है हत्या के बाद पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज किया और उन्हें गिरफ्तार कर लिया दोनों से पूछताछ की जा रही और मामले की विस्तृत जांच जारी है।.

Jabalpur Baz

बाज़ मीडिया जबलपुर डेस्क 'जबलपुर बाज़' आपको जबलपुर से जुडी हर ज़रूरी खबर पहुँचाने के लिए समर्पित है.
Back to top button

You cannot copy content of this page