Advertisement
NationalNews

दिल्ली मे प्रधानमंत्री मोदी की रैली, आप समेत केजरीवाल पर जमकर किए जुबानी हमले, केजरीवाल के यमुना पर दिए बयान पर किया पलटवार…. 

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर तमाम राजनीतिक दल अपने अपने चुनावी प्रचार मे जुटे हुए है जहां कांग्रेस , आप समेत भाजपा भी चुनावी प्रचार में अपनी पूरी ताकत लगाती दिख रही है जहां एक ओर पार्टी के आम कार्यकर्ता समेत पार्टी के वरिष्ट नेता सांसद मंत्री अन्य राज्यो के मुख्यमंत्री तक चुनावी प्रचार मे जी जान लगा रहे है। तो वही विधानसभा चुनाव मे प्रधानमंत्री मोदी भी प्रचार करने चुनावी मैदान मे उतर चुके है। इसी क्रम मे प्रधानमंत्री मोदी ने आज दिल्ली के घोंडा में चुनावी रैली को संबोधित किया जहां उन्होने दिल्ली के पूर्व सीएस केजरीवाल समेत आम आदमी पार्टी को जमकर घेरा।

घोंडा की चुनावी रैली मे पीएम मोदी ने अपने भाषण में यमुना नदी पर केजरीवाल के बयान , पूर्वांचल के लोगो का अपमान , आप सरकार के भ्रष्टाचार जैसे सभी मुद्दो पर आम आदमी पार्टी सरकार पर जमकर निशाना साधा। पीएम ने अरविंद केजरीवाल के यमुना नदी पर दिए बयान पर पलटवार किया पीएम ने कहा की दिल्ली के एक पूर्व सीएम ने हरियाणा के लोगों पर घिनौने आरोप लगाए है इनकी बेशर्मी देखिए कि ये हरियाणा के लोगों पर आरोप लगा रहे है इन्हें यमुना की सफाई नहीं करनी है लेकिन इस तरह के बयान से इनका चौंकाना वाला चरित्र सामने आता है. ये बेशर्मी है,बेईमानी है और बदनीयती है।

Baz Media WhatsApp Group Join Now
विज्ञापन

पीएम ने अपने भाषण मे एक बार फिर “आप” को “आपदा” बताते हुए जमकर जुबानी हमले किए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा की आज दिल्ली कह रही है कि अब “आप-दा” के झूठे वादे नहीं चलेंगे। अब दिल्ली ऐसी सरकार चाहती है जो गरीबों के लिए घर बनवाएं ओर हर घर तक पानी पहुचांए । दिल्ली की जनता अब बीजेपी की डबल इंजन की सरकार चाहती है। पीएम ने दिल्ली की जनता से अपील करते हुए कहा की मुझे एक मोका दीजिए मै अपने परिवार की तरह आपका ध्यान रखूंगा।

हालंकि प्रधानमंत्री के इन चुनावी प्रचारों का भाजपा को कितना फायदा मिलता है यह तो चुनावी परिणाम आने पर ही पता लगेगा पर फिलहाल दिल्ली विधानसभा चुनाव मे दिल्ली की सत्ता से 25 साले से दूर भाजपा सत्ता पाने के लिए अपनी पूरी ताकत झोकंते दिख रही है।

विज्ञापन

Back to top button

You cannot copy content of this page